लाखों की चोरी करने वाला इनामी बदमाश नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में, पिछले एक साल से चल रहा था फरार।
*दिनांक घटना-* 21.12.21
*दिनांक सूचना-* 30.12.21
*मुकदमा FIR NO* 663/21 धारा 381,457,411, भादवि।
*वादी-* तबीव रहमान पुत्र तवी उर रहमान पता वार्ड नंबर 28 नमरा मस्जिद के पास बनभूलपुरा।
*प्रतिवादी-* सोनू कुमार पुत्र रामधनी पता चांदपुर थाना खागा जिला फतेहगंज उत्तर प्रदेश ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*– दिनांक 21.12.21 को वादी तबीव रहमान पुत्र तवीउर पता वार्ड नंबर 28 नमरा मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा की मंडी में स्थित दुकान की अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की चोरी के मामले में 01 वर्ष से वांछित और 2500 रुपये के इनामी अभियुक्त महगू लाल की सुरागरसी प पता रस्सी कर *उप निरीक्षक गुलाब सिंह कांबोज चौकी प्रभारी मंडी* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जिला फतेहपुर क्षेत्र में तलाशी की जा रही थी। मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि नेशनल हाईवे फ्लाईओवर लालगंज की ओर जाने वाले रास्ते पर आरोपी खड़ा है। आप जल्दी करोगे तो पकड़ा जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा पैदल पैदल चलकर फ्लाईओवर लालगंज लिंक रोड पर खड़े व्यक्ति को दिनांक 24 .12. 22 की रात्रि में पकड़ लिया जिसका नाम पता पूछने पर जामा तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम महकू लाल पुत्र स्वर्गीय फकीरे लाल पता थाना खागा जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश बताया। उसके पास से चोरी किए हुए कुल ₹5000 भी बरामद किए गए। अभियुक्त को उसकी जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम-* महकू लाल पुत्र स्वर्गीय फकीरे लाल पता थाना खागा जिला फतेहगंज उत्तर प्रदेश।
*पुलिस टीम में –*
*1.* श्री गुलाब सिंह कांबोज, चौकी प्रभारी मंडी।
*2.* कॉन्स्टेबल अरुण राठौर।