नैनीताल: मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत संवरेगा प्रसिद्ध हनुमानगढ़ मंदिर

Spread the love

 

 हनुमानगढ़ मंदिर अब मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत और भी भव्य स्वरूप में नजर आएगा। लगभग 6.5 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर में सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।

बाबा नीब करौली ने वर्ष 1950 में नैनीताल से तीन किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ में मंदिर स्थापित किया। 1953 में यहां हनुमान जी की बड़ी मूर्ति लाई गई। वर्ष 1955 में यहां राम मंदिर और 1956-1957 में शिव मंदिर का निर्माण करवाया। इसके पास शीतला माता का मंदिर और लीला शाह बापू का आश्रम भी स्थित है जहां वर्ष भर सैलानी पहुंचते हैं। मानसखंड के तृतीय चरण में हनुमानगढ़ को शामिल किया गया। इसी क्रम में लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने अभियंताओं के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया था और यहां होने वाले कार्यों के संबंध में मंदिर प्रबंधन से वार्ता की।
ये कार्य होंगे

मानसखंड मिशन के तहत मंदिर के पास विशाल भव्य गेट, वाहनों की पार्किंग, रास्ते का चौड़ीकरण, समीप से जाने वाले पैदल मार्ग का सौंदर्यीकरण, मंदिर के चारों ओर सुरक्षा दीवार, यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु विश्राम स्थल, अत्याधुनिक शौचालय निर्माण आदि किया जाना है।

हनुमानगढ़ के मानसखंड में शामिल होने पर कंसलटेंसी की निविदा हो चुकी है। क्षेत्र का निरीक्षण कर मंदिर प्रबंधन समिति से वार्ता भी हुई। विस्तृत डीपीआर के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। -रत्नेश सक्सेना अधिशासी अभियंता लोनिवि

हनुमानगढ़ का मानसखंड में शामिल होना है। मंदिर समिति ने मंदिर की शुरुआत में भव्य गेट, पार्किंग, यात्रा मार्ग पर विश्राम स्थल आदि के सुझाव संबंधित अधिकारियों को दिए गए। -एमपी सिंह प्रबंधक हनुमानगढ़ मंदिर

और पढ़े  देहरादून- चेंबर निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की राज्यभर में हड़ताल, ठप रहीं प्रमुख सेवाएं

Spread the love
  • Related Posts

    हल्द्वानी: उपद्रव के दौरान मूक बने रहने पर पुलिस चौकी प्रभारी फिरोज आलम बैलपड़ाव निलंबित

    Spread the love

    Spread the love    बैल पड़ाव पुलिस चौकी में हुए हंगामा और तोड़फोड़ की गाज सोमवार की शाम चौकी प्रभारी बैल पड़ाव पर गिरी। उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषी…


    Spread the love

    देहरादून – गणेश गोदियाल की बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दूसरी पारी, सभी जिला अध्यक्षों के साथ की पहली बैठक

    Spread the love

    Spread the love     प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज सोमवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। गोदियाल बतौर प्रदेश अध्यक्ष ये दूसरी पारी की पहली बैठक है।…


    Spread the love