नैनीताल:- 4 सितंबर से पूरे कुमाऊं में चौपहिया टैक्सी वाहनों का संचालन रहेगा ठप।।
तल्लीताल टैक्सी मालिक चालक समिति की बैठक में चार सितंबर से नगर समेत समूचे कुमाऊं में टैक्सी संचालन बंद रखने पर फैसला किया गया। नगर की मालरोड पर चौपहिया और दोपहिया टैक्सी वाहनों के संचालन पर रोक से चालक नाराज हैं।
टैक्सी समिति अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि कुमाऊं टैक्सी महासंघ भी उनके इस आंदोलन में साथ है। बैठक में मालरोड में टैक्सियों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने को लेकर विरोध जताया गया। कहा कि प्रतिबंध के तहत पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से टैक्सी चालकों के पांच हजार रुपये से अधिक के चालान किए जा रहे हैं। टैक्सी यूनियन महासंघ नैनीताल अध्यक्ष भरत भूषण, टैक्सी यूनियन सोमेश्वर की ओर से भी प्रशासन व पुलिस विभाग को जानकारी देकर टैक्सी संचालन बंद करने का पत्र दिया गया है। बैठक में दीपक मटियाली, हारुन खान पम्मी, प्रवीण सिंह बिष्ट, ललित जोशी, महफूज हुसैन, युसुफ खान, भवाली यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र लाल आदि रहे।