फतेहपुर रेंज में तीन जगहों पर वनाग्नि से .90 हेक्टेयर जंगल जल गया। हालांकि नजदीकी टीम ने सभी घटनाओं पर काबू पा लिया। वहीं, नैनीताल के हनुमान गढ़ में आग से जंगल जल गए। धुआं फैलने से लोग परेशान हैं।पहली सूचना फतेहपुर रेंज के कल्सिया बीट को मिली। क्रू स्टेशन व स्टाफ तत्काल ही जंगल की ओर निकले। प्रयास के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन .50 हेक्टेयर जंगल जल गया।
इसी रेंज में दूसरी आग की घटना हुई। इसमें भी .40 हेक्टेयर जंगल जला। तीसरा मामला इसी रेंज के हैड़ाखान का रहा। यहां आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन कितना जंगल जला इसका आंकड़ा वनाधिकारी एकत्र करने में जुटे हैं। उधर कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि काठगोदाम व दमुवाढूंगा क्षेत्र में जंगल जल रहा है और वन विभाग के पास संसाधनों की स्थिति खराब है।
वहीं, नैनीताल से लगे हनुमानगढ़ क्षेत्र के जंगल में मनोरा जाने वाले पैदल मार्ग की ओर से अराजक तत्वों ने आग लगा दी। हनुमानगढ़ मंदिर की ओर आग फैलने पर लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम ने आग बुझाना शुरू किया लेकिन खड़ी पहाड़ी और चीड़ का जंगल होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग बुझाने के लिए टीम ने चारों ओर से लाइन काट दी। रेंजर त्रिलोक बोरा ने बताया कि अराजकतत्वों ने जंगल में आग लगा दी है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा।