अपनी कई समस्याओं को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जिसमें प्रमुख रुप से दो महीने का वेतन, सर्दी और गर्मी में नियमित रूप से वर्दी ना मिल पाना, जो शिक्षित है उनका प्रमोशन न करना, 8 घंटे की बजाय 12 घंटे ड्यूटी लेना प्रमुख है.सफाई कर्मचारी नगर आयुक्त के खिलाफ मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनय बाघमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से मांग पत्र के माध्यम से अपनी मांगों को नगर निगम के सम्मुख रखा गया. परंतु नगर निगम प्रशासन उस पर अभी तक ध्यान नहीं दे पा रहा है जिसको लेकर मैं और मेरे समस्त सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।अगर हमारी मांगे नहीं पूरी होती तो हम कल से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे।क्योंकि दिन रात हमारे सफाई कर्मचारी कड़ी धूप में मेहनत करते हैं लेकिन उनको नगर निगम द्वारा कोई लाभ नहीं मिलता है।
कई समस्याओं को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारी बैठे हड़ताल पर.
