प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में सोलर ड्यूल पावर हैंड पंप खराब होने के संबंध में आज ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश सचिव सीमा पाठक के नेतृत्व में प्रधानों का एक शिष्टमंडल ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में 1 वर्ष पूर्व पीने के पानी के लिए सोलर ड्यूल पावर हैंड पंप लगवाया था जो कुछ समय से देखभाल न होने के कारण खराब पड़ा हुआ था। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों मरीजों व उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है कुमाऊं कमिश्नर से निवेदन किया कि वह स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने की कृपा करेंगे। इस दौरान प्रधान सीमा पाठक, विपिन जोशी, रमेश चंद्र जोशी, ललित सनवाल, राकेश कविदयाल,
ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन बिष्ट सहित तमाम लोग मौजूद थे।