मोटाहल्दू:- एनएलआर फाउंडेशन द्वारा सेल्फकेयर प्रशिक्षण एवं अभ्यास शिविर का किया गया आयोजन ।
कुष्ठ आश्रम मोतीनगर, मोटाहल्दू ब्लॉक हल्द्वानी जिला नैनीताल पर एन एल आर इंडिया फाउंडेशन द्वारा सेल्फकेयर प्रशिक्षण एवं अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर में कुल 29 मरीज, 17 स्टाफ योगदान किया, उस मे से 5 मरीज को प्लांतर्अल्सर है एनएलआर फाउंडेशन इंडिया के सी बी आर कोऑर्डिनेटर मंतोष कुमार एवं पंकज तिवारी NMS सी एच सी, द्वारा विकलांग कुष्ठ रोगियों की जांच कर दिव्यांग जनों को प्रभावित अंगों की देखभाल के तरीके बताएं एवं आवश्यक सामग्री वितरित की तथा उनकी हाइड्रोथेरेपी एवं विकलांगता ठीक करने वाले व्यायाम करा कर उनकी जानकारी दी तथा उपस्थित एवं कुल 03 बच्चों को कौशल प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। बेहतर आजीविका हेतु संसाधनों के लाभ के बारे में काउंसलिंग की गई, सर्जरी के बाद विकलांग रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे एवं वे सामान्य जीवन जी सकेंगे। 29 रोगियों को सेल्फ केयर किट वितरित की गई तंथा एन एल आर इंडिया फाउंडेशन की तरफ से 5 पुरुष 4 महिलाओ व 1बच्चों को कौशल विकास तथा जीवन कौशल सेक्वाल रेप्रोजटिव प्रशिक्षण के बारे मे बिस्तर से बताई गई।