ब्रेकिंग न्यूज :

पिथौरागढ़ में सेना भर्ती- ठिकाना नहीं मिला तो खेतों में बिताई रात, 10 हजार से ज्यादा युवा पहुंचे..

Spread the love

प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने पहुंचे युवाओं को रहने के लिए ठिकाना नहीं मिला। होटल, स्कूल, रैन बसेरे पूरी तरह पैक रहे। ऐसे में युवाओं को खेतों में खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में रात बितानी पड़ी। नगर सहित भर्ती स्थल के आसपास मंदिरों में कई युवाओं को रहना पड़ा।

पिथौरागढ़ में सेना के देवकटिया मैदान जाजरदेवल में 12 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना भर्ती चल रही है। भर्ती में शामिल होकर अपने सपने को पूरा करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से सोमवार को 10,000 से अधिक युवा पिथौरागढ़ पहुंचे।

देर रात तक मैदानी क्षेत्रों से युवाओं की आवाजाही जारी रही। भीड़ अधिक होने से युवाओं को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ा। होटल और रैनबसेरे पैक हो गए। युवाओं को ठहराने के लिए कुछ स्कूलों का अधिग्रहण किया गया लेकिन ये भी नाकाफी साबित हुए। भीड़ अधिक होने से युवाओं को मैदान के नजदीक खेतों में रात बितानी पड़ी।

 

युवाओं की सुनाई आपबीती
संवाद न्यूज एजेंसी ने भर्ती स्थल पहुंचकर युवाओं की परेशानी को जाना तो उन्होंने आपबीती सुनाई। मध्य प्रदेश के सुनील ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ भर्ती में शामिल होने पहुंचा है। होटलों और रैन बसेरों में भीड़ अधिक होने से ठहरने के लिए जगह नहीं मिली तो उन्हें कड़ाके की ठंड के बीच किसी तरह खेत में रात बितानी पड़ी। भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं का सीमांत जिले में पहुंचने का सिलसिला जारी है और अधिक भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन को युवाओं को राहत देने के लिए मशक्कत करनी होगी।

और पढ़े  मद्महेश्वर मंदिर:- आज द्वितीय मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी डोली

 

पुलिस-प्रशासन की दिक्कत भी बढ़ी
अभ्यर्थियों की भीड़ को देखकर पुलिस-प्रशासन की दिक्कत भी बढ़ गई है। प्रशासन ने नगर के स्कूलों में 21 से 23 नवंबर तक तीन दिन का अवकाश करने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों ठहराने के लिए इनमें व्यवस्था की जाएगी। मंगलवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने कैंप कार्यालय में सेना, पुलिस, परिवहन, पूर्ति, जल संस्थान, नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, केमू और रोडवेज प्रबंधन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि युवाओं को ठहराने के लिए स्कूलों का अधिग्रहण किया गया है।

Territorial Army recruitment Pithoragarh Youths spend night in fields more than 10,000 youth reached

4 of 8

स्कूलों में 21, 22 और 23 नवंबर को रहेगा अवकाश
ऐसे में नगर के स्कूलों में 21, 22 और 23 नवंबर को अवकाश रहेगा। उन्होंने जल संस्थान को भर्ती स्थल पर युवाओं के लिए पानी की व्यवस्था करने, सीएमओ को दवा और आवश्यक उपकरणों के साथ एंबुलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात करने, नगर निगम, जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही भर्ती स्थल पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने युवाओं के रात्रि विश्राम के लिए अधिग्रहीत स्कूलों में भी शौचालयों और सफाई की व्यवस्था करने के लिए कहा है।

Territorial Army recruitment Pithoragarh Youths spend night in fields more than 10,000 youth reached

5 of 8

होटलों और ढाबों पर नजर रखने के निर्देश दिए
डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा कि नगर सहित भर्ती स्थल के आसपास होटलों में युवाओं को उचित मूल्य पर भोजन उपलब्ध हो, इसकी जिम्मेदारी पूर्ति विभाग की होगी। भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा। कहा कि यदि होटलों, ढाबों में भोजन की गुणवत्ता खराब मिली और युवाओं से इसका मूल्य अधिक लिया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को होटलों और ढाबों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

और पढ़े  नैनीताल- दर्शन कर हल्द्वानी लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी
error: Content is protected !!