मुरादाबाद: शराब के नशे में युवक का हंगामा, पुलिस कांस्टेबल पर हमला, वर्दी फाड़ी… जुआरियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम,घटना का वीडियो हुआ वायरल
मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के दसवां घाट में शराब के नशे में युवक ने जमकर हंगामा काटा। जब सिपाही ने मौके पर पहुंच उसे शांत करने की कोशिश की तो उसने गुस्से में आकर हमला कर दिया। इसके साथ ही कांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ दी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ तौर पर कांस्टेबल और युवक के बीच मारपीट होते देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।