मुरादाबाद ATM लूट: बैंककर्मियों से कई घंटे तक पूछताछ, 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया, नूंह-दिल्ली में दबिश

Spread the love

दिल्ली रोड पर लोकोशेड पुल के पास से एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को पीएनबी के कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच के लिए डीवीआर जब्त कर ली। बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीमों ने दिल्ली और हरियाणा के नूंह में दबिश दीं।

Moradabad ATM robbery: Bank employees questioned for several hours, two suspects detained

वहीं मुरादाबाद के एक बदमाश के दो करीबियों को पुलिस ने उठाया है। जांच में पुलिस को चार संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले हैं। दिल्ली रोड पर लोकोशेड पुल के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम सोमवार की रात करीब तीन बजे तीन बदमाश उखाड़ ले गए।

 

सात लाख रुपये निकालने के बाद बदमाश क्षतिग्रस्त मशीन अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में फेंक गए। इस मामले में बुधवार को पुलिस की टीम बैंक पहुंची। जहां बैंककर्मियों से पूछताछ की गई। पुलिस ने बैंक के डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।

Moradabad ATM robbery: Bank employees questioned for several hours, two suspects detained

इसके बाद पुलिस की तीन टीमें दिल्ली और हरियाणा के नूंह के लिए रवाना हो गईं। पुलिस को शक है कि वारदात को हरियाणा प्रांत के नूंह गिरोह ने अंजाम दिया है। टीमों ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और नूंह में कई स्थानों पर दबिश दीं हैं। दूसरी ओर बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए मुरादाबाद से लेकर अमरोहा तक के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला है।

इसके अलावा एटीएम लूट की पूर्व की वारदातों में शामिल रहे मुरादाबाद के एक बदमाश के दो करीबियों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं जांच में चार संदिग्ध मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस इन नंबरों की निगरानी कर रही है।

और पढ़े  रेल से चारधाम के सफर के लिए करना होगा 2028 तक इंतजार, 2 साल बढ़ी समय सीमा, रेलवे जीएम ने किया निरीक्षण
Moradabad ATM robbery: Bank employees questioned for several hours, two suspects detained
पुलिस की चार टीमें अपना काम कर रही है। आशंका है कि इस घटना को नूंह के गिरोह ने अंजाम दिया है। इस मामले में अभी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। कई बिंदुओं को आधार बनाकर जांच की जा रही है। – कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद
Moradabad ATM robbery: Bank employees questioned for several hours, two suspects detained
कार का नंबर फर्जी निकला
एटीएम उखाड़ने वाले बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने में कार का इस्तेमाल किया था। सीसीटीवी फुटेज में यूपी 70 एफ 1966 नंबर लगी ब्रेजा कार दिखी है। जांच में यह नंबर हरियाणा के ही क्रेटा कार का निकला है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने फर्जी नंबर का प्रयोग किया है ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके।

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love