
बच्चों के पसंदीदा बन रहे मोदी,बच्चों में मोदी पतंग की धूम।
अयोध्या-
बच्चों के भी पसंदीदा बन रहे मोदी,मकर संक्रांति के मौके पर मोदी पतंग की धूम,अमृत महोत्सव के पतंग की भी धूम, बच्चे दुकानों पर मांग रहे मोदी पतंग, मोदी पतंग लेकर बच्चे हो रहे खुश, पतंग दुकानदार ने कहा मोदी पतंग की धूम मची है, शहर में बच्चों की है बहुत डिमांड, मम्मी से बोलते हैं मुझे चाहिए मोदी पतंग,एक दुकानदार अब तक साढ़े चार हजार मोदी पतंग बेंच चुका है कौशल काईट, बच्चों ने कहा मोदी अच्छा काम कर रहे हैं मोदी उन्हें पसंद है, दुकानदार ने कहा सभी को मोदी के साथ आना चाहिए, मोदी कर रहे देश का विकास,मकर संक्रांति के पर्व पर उड़ाई जाती है पतंग।