चेतावनी: वीजा अवधि खत्म होने से पहले भारत छोड़ें दे पाकिस्तानी, 29 अप्रैल से मेडिकल वीजा भी नहीं होगा मान्य

Spread the love

 

 

भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों दिए गए सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे। इसके अलावा, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक ही मान्य रहेंगे।

 

मंत्रालय ने कहा कि जो पाकिस्तानी नागरिक अभी भारत में हैं, उन्हें अब बदली हुई वीजा शर्तों के अनुसार अपने वीजा की अवधि खत्म होने से पहले भारत छोड़ना होगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। जो भारतीय नागरिक इस समय पाकिस्तान में हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है।

 

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को और कम कर दिया है और कई कड़े कदम उठाए हैं। इनमें पाकिस्तानी सेना अधिकारियों को भारत से निकालने का आदेश, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी सीमा चौकी को बंद करना भी शामिल हैं। यह सारे फैसले पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में लिए गए।

 


Spread the love
और पढ़े  PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी की दहाड़, बोले- सिंदूर मिटाने वाले मिट्टी में मिल गए, आतंक का फन कुचलने की यही रीति है
error: Content is protected !!