लालकुआं:- विधानसभा चुनाव से पहले से फिर एक बार सक्रिय हुऐ पैराशूट नेता ।।
लालकुआं विधानसभा 2027 चुनाव पहले से फिर एक बार सक्रिय हुऐ पैराशूट नेता”क्षेत्र में इक्का-दुक्का बैठक कर लूटना चाह रहे हैं जनता की वाहवाही।
लालकुआं विधानसभा चुनाव 2027 से पहले जनता में अपनी पेट बनाने में लगे पैराशूट नेता”कल तक थे जनता के दुख सुख से गायब “अब कर रहे है आगामी विधानसभा चुनाव में विधायकी की तैयारी।
लालकुआं विधानसभा चुनाव 2027 से पहले पैराशूट नेताओं ने घेरा क्षेत्र”अधिकारियों को फोन कर बता रहे जनता का सच्चा हितेषी”पैराशूट नेताओं को पहले भी नकार चुकी है क्षेत्र की जनता।
दूर दराज से उड़कर आये पैराशूट नेताओं की पसंदीदा विधानसभा बनी लालकुआं”दिन पे दिन बढ़ रही है विधानसभा में पैराशूट नेताओं की फौज”चार स्थानीय नेताओं को साथ घुमा कर रहे हैं चुनावी प्रचार”सबसे ज्यादा भाजपा नेताओं में लगी होड़”पैराशूट नेता कर रहे हैं अपना प्रचार।