लालकुआं / मोटाहल्दू: ब्रेकिंग- वाहनों के हुए फर्जी इन्श्योरेन्स मामले का खुलासा करना आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार को पड़ा मंहगा,मिलने लगी धमकीं।।

Spread the love

लालकुआं / मोटाहल्दू: ब्रेकिंग- वाहनों के हुए फर्जी इन्श्योरेन्स मामले का खुलासा करना आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार को पड़ा मंहगा,मिलने लगी धमकीं।।

लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता को गौला नदी के वाहनों के हुए फर्जी इन्श्योरेन्स के मामले का खुलासा करना पड़ा मंहगा”आरटीआई कार्यकर्ता को मामले से जुड़े वाहन स्वामियों द्वारा मिलने लगी धमकीं।

लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा किए गए फर्जी इन्श्योरेन्स के मामले के खुलासे के बाद दो वाहन स्वामी जा चुके हैं जेल”और कईयोंं की है बारी” आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर।

लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार ने अपनी जान माल कि सुरक्षा को लेकर पुलिस में दी तहरीर “आरटीआई कार्यकर्ता कि फोटो वाहन स्वामियों द्वारा कि जा रही है अपने ग्रुपों में वायरल”मामले से घबराए वाहन स्वामी कर सकते हैं आरटीआई कार्यकर्ता के साथ कोई भी अनहोनी” आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस से लगाईं गुहार।

लालकुआं निवासी आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए लालकुआ निवासी परवेज खान और रमेश शास्त्री से बताया जान माल का खतरा “पुलिस कर रही है मामले कि जांच”


Spread the love
और पढ़े  बदरी विशाल: बदरीनाथ धाम में तीनों सेनाओं के जवानों और प्रधानमंत्री मोदी के लिए हवन व हुई विशेष पूजा-अर्चना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!