लालकुंआ:- बरसात को देखते हुए वन विभाग ने तैनात कि स्पेशल वन सुरक्षा दल।

Spread the love

लालकुंआ:- बरसात को देखते हुए वन विभाग ने तैनात कि स्पेशल वन सुरक्षा दल।

नैनीताल जिले में लगातार हो रही बरसात को देखते हुए वन विभाग पुरी तरह से अलर्ट हो गया है यहां तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी ने विभाग की सभी रेंजों में अवैध लकड़ी व खनन तथा वन्य जीवों के शिकार को रोकने के लिए स्पेशल “वन सुरक्षा दल”का गठन किया है जो तीन शिफ्टों में काम कर रही है इसके साथ ही विभाग की सभी रेंजो के जंगलों में कर्मचारियों की गस्त को बढ़ा दिया है ताकि वन तस्करों को पकड़ा जा सके।
बताते चले कि बरसात के मौसम में जंगलों एंव में वन जीव शिकारी एंव लकड़ी तथा अवैध खनन तस्करों की सक्रियता बढ़ जाती है जिसे देखते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी ने अपनी सभी रेंजो में लगे वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया है तथा जंगलों में वन तस्करों की घुसपैट को रोकने के लिए विभाग ने स्पेशल “वन सुरक्षा दल” की तैनाती की है जो दिन रात तीन शिफ्टों में काम कर रही है।
इधर पत्रकारों को जानकरी देते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि जंगल में अपराध को लेकर वन विभाग लगातार गंभीर है उन्होने कहा कि वन तस्करों की धरपकड़ के लिए प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा सभी रेंज अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं इसके आलवा उन्होने कहा कि विभाग की सभी रेंजो में वन विभाग द्वारा स्पेशल” वन सुरक्षा दल”की तैनाती की गई है उन्होने कहा कि”वन सुरक्षा दल”की टीम लगातार वन अपराधों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है उन्होने कहा कि वन विभाग द्वारा गठित स्पेशल टीम सुबह,शाम,और रात में काम करती है जिससे वन तस्कारों हड़कम्प मचा हुआ है इसके साथ ही उन्होने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रो में आने वाले वन्य जीवों को रोकने के लिए सभी क्षेत्रों में ताड़बंदी एवं खाई को दी जा रही है जिसे वन जीव क्षेत्रों में प्रवेश ना कर सकें तथा जंगली जानवरों के हमले से लोग बच सकें उन्होने वन तस्करों को चेतावनी देते हुए वन क्षेत्रों में अवैध तस्करी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

और पढ़े  पंचायत चुनाव- चमोली के देवलग्वाड़ में प्रधान प्रत्याशी का निधन, क्षेत्र में चुनाव स्थगित

Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *