लालकुआं: आबकारी विभाग ने करी तैयारियां,अवैध कच्ची शराब तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अब विभाग गुड़ा एक्ट की कार्रवाई करेगा।

Spread the love

लालकुआं: आबकारी विभाग ने करी तैयारियां,अवैध कच्ची शराब तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अब विभाग गुड़ा एक्ट की कार्रवाई करेगा।

लालकुआं अवैध कच्ची शराब तस्करी में लिप्त लोगों की कमर तोड़ने के आबकारी विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे धंधे में लिप्त एवं फरार लोगों के खिलाफ अब आबकारी विभाग गुड़ा एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। जिला आबकारी निरीक्षक के आदेश पर आबकारी विभाग लालकुआँ में ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा है जिनपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।
बताते चले कि लालकुआँ क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने धरपकड़ का अभियान छेड़ रखा है। जिसके तहत बीते दस दिनों में आबकारी विभाग ने लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज कर 17 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है इनमें आधा दर्जन से अधिक शराब तस्कर फरार है जिनकी धरपकड़ जारी है वही पकड़े गए शराब तस्करों से आबकारी विभाग ने लगभग 85 हजार से अधिक की शराब बरामद की है। इस दौरान जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अवैध शराब के कारोबार का मामला पुराना हो या नया जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और वे फरार चल रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ अब नए सिरे से कार्रवाई की जाएगी। तथा अज्ञात लोगों को भी चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अवैध शराब का कारोबार करने वालों को बख्शा नही जाएगा। तथा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अब गुड़ा एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। इस कार्य में किसी तरह की विभागीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब के मामले पूराने हो या नए इनसभी मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पहले चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही लालकुआँ क्षेत्र में बिशेष टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाया जाएगा
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शराब तस्करी करने वालों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कितना भी रसूकदार क्यों ना हो।

और पढ़े  12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण जारी, सीटों में कोई बदलाव नहीं

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा, लोगों से की अपील..इस वेबसाइट पर तिरंगे संग अपनी फोटो करें साझा

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की…


    Spread the love

    देहरादून: 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में मानसून सत्र, इस बार आपदा व पुनर्वास से जुड़े सवालों की होगी बौछार

    Spread the love

    Spread the love   ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से होने वाले मानसून सत्र में आपदा व प्रभावित परिवारों के पुनर्वास से जुड़े सवालों की बौछार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *