लालकुआं: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रर्दशन।

Spread the love

लालकुआं: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रर्दशन।

लालकुआं की गौलानदी के पानी में बहे कारोड़ो के तटबंधों की गुणवत्ता एंव तटबंधों के निर्माण में हुऐ सरकारी धन के दूरूपयोग की जांच को लेकर आज काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया। जिसके बाद काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार मनीषा बिष्ट के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।इस दौरान काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने चेतवानी दी है कि अगर जल्दी ही इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस धरने पर बैठने को बध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बताते चले कि बीते मंगलवार को काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने गौलानदी में पहुंचकर नदी किनारे बनाए गए कारोड़ों रूपये के क्षतिग्रस्त तटबंधों का निरीक्षण करते हुऐ मौके पर ही जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इसी को लेकर एक बार फिर काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने लालकुआं तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ प्रर्दशन किया। इस दौरान काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा तटबंधों का निर्माण कार्य सिर्फ कागजी में दिखकर करोड़ो रूपये का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।तथा सरकार द्वारा समय समय पर गौलानदी में तटबंध बनाने के दावे किये जाते है लेकिन गौलानदी के पानी ने भाजपा सरकार द्वारा बनाये गये तटबंधों की आंड में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है बरसात में नदी के पानी बढ़ने से नदी किनारे बनाए गये कारोड़ों रूपये के तटबंध कई स्थानों से टूट गये है तथा बहे भी गये है जिससे आस पास के दर्जनों गांवों में बाढ का खत्तरा मंडराने लगा है सिचाई विभाग और वन विभाग द्वारा तटबंधों में के पैसे में जमकर बंदरबाट कि गई है।
उन्होने कहा कि जल्द से जल्द टूटे तटबंधों को बनाया जाए तथा तटबंध निर्माण कार्य के नाम पर किए फर्जीवाडे़ की जांच की जाए इसके साथ साथ भ्रष्टाचार करके हजारों लोगों की जानमाल को खतरे में डालने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
इस दौरान काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने चेतवानी दी है कि अगर जल्दी ही इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस धरने पर बैठने को बध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन।

और पढ़े  उत्तराखंड- प्रदेश में देर रात डोली धरती, चमोली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

Spread the love
  • Related Posts

    जगदीप धनखड़: उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर,PM मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं

    Spread the love

    Spread the love   उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बीते दिन ही धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र भेजकर पद से इस्तीफे की बात कही…


    Spread the love

    श्रीनगर गढ़वाल- राइफलमैन का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, आर्मी कैंप में हार्ट अटैक से हुई थी मौत

    Spread the love

    Spread the love   कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया में हार्ट अटैक से मौत हुई राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप  का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह श्रीनगर के अलकेश्वर घाट पर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *