लालकुआ:- लकड़ी नीलामी में घोटाला वन विकास निगम के चार कर्मचारी निलंबित मुकदमा दर्ज।
लालकुआं वन विकास निगम के डिपो संख्या पांच में लकड़ी की नीलामी घोटाले के मामले में चार कर्मचारियों पर गाज गिरी है क्षेत्रिय प्रबंधक वन विकास निगम ने घोटाले में संलिप्त चार अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबन की कार्रवाई करते हुए लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है साथी विभाग द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
इधर क्षेत्रिय प्रबंधक वन विकास निगम महेश चंद्र आर्य ने बताया कि लालकुआं स्थित डिपो संख्या पांच में नीलामी लकड़ी बिक्री में ठेकेदार और कर्मचारियों की मिली-भगत से करीब 9 लाख घपले का प्रकरण सामने आया है.
जांच में प्रथमदृष्टया नीलामी की निर्धारित कीमत से कम रकम का बिल बनाकर सरकारी धन का घोटाला किया गया है.
संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा वन विकास निगम की नीलामी के प्रपत्र में कूटरचित तरीके से छेड़छाड़ कर कम रकम का बिल बनाने के मामले को निगम ने गंभीरता से लिया है इसके बाद डिपो अधिकारी के अलावा लेखा शाखा में क्लर्क गिरीश जोशी, डिपो कार्यालय के क्लर्क प्रताप बिष्ट और संविदा कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर अनिकेत के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा चारों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज भी कराया गया है पूरे मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि लकड़ी बिक्री के मामले में गड़बड़ी बड़े स्तर पर हो सकती है इसके लिए डिपो की ऑडिट कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।