38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को खेल विभाग ने रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन किया। इसमें अधिकारी, खिलाड़ियों समेत खेल प्रेमियों ने भी भाग लिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया।
उन्होंने शहर में व्यवस्थित पार्किंग, साज-सज्जा आदि को लेकर चर्चा की। कहा कि शहर की साज-सज्जा, व्यवस्थित पार्किंग में हर किसी का सहयोग जरूरी है। कहा कि जिस प्रकार हम घर में कोई कार्यक्रम होने पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हैं, उसी प्रकार यहां भी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अपने संस्थानों की सजावट के साथ ही घरों की सजावट भी करें। बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, खेल विभाग के वरुण बेलवाल, राजीव बग्गा, मुकेश ढींगरा, डाॅ. राजेश के जोशी, अवनीश राजपाल आदि मौजूद रहे।