
वर्ष भर पहले एक करोड़ पच्चीस लाख का रोड का ऐतिहासिक भूमि पूजन स्थानीय विधायक राम दागोड़े द्वारा अपने विधानसभा समर्थकों के साथ किया गया था नगर में ऐसा लग रहा था कि सड़क कई पीडिया देखेगी ओर स्थानीय विधायक का नाम लेगी ओर कहेगी राम दागोड़े भी सतयुग के राम से कुछ कम नही
नगरपरिषद कांग्रेस मुक्त के द्वारा बनना था रोड बना भी पर एक वर्ष के लिए अभी गड़े नजर आ रहे है।
भूमि पूजन के बाद कांग्रेस मुक्त परिषद का कार्यकाल पर्स होने से प्रशासक आ गये पंधाना एसडीएम आरती सिंह के कार्यकाल में सड़क बनी जो नगर के बीच बाजार से निकलती है
सड़क बन गयी काम अच्छा नही होने से ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त करने की बात भी होती रही सीएमओ मंसाराम बड़ोले द्ववारा पर प्रशासक पंधाना एसडीएम आरती सिंह ने ठेकेदार के गुणवत्ता विहीन काम को नजरअंदाज करते हुए ठेकेदार को अभय दान का आशीर्वाद दे दिया और रोड सड़क एक बारिश में ही धूल गयी और गड्ढे हो गए
नगर के मध्य बनी सड़क पैदल चलने वालों के लिए रही नही केऊ की सड़क के बीच गड्ढे होने से वाहन आजू बाजू से निकलते देखे जा सकते है ।
जनता भी चुप है आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा लग रहा है की अब जनता चुनाव में ही बोलेगी ।