जोशीमठ / चमोली- मौत का ऐसा गुबार… हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान हुआ भूस्खलन

Spread the love

 

हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान यहां काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए भागे। गनीमत रही कि मजदूर भागने में सफल रहे। और मौत के गुबार से बच गए।

चमोली जोशीमठ के हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर पहाड़ी से हुए अचानक भारी भूस्खलन से यहां एक मशीन दब गई। इन दिनों मारवाड़ी बाई पास का काम किया जा रहा है। जिस दौरान यह हादसा मजदूर काम पर लगे थे। चट्टान अपने तरफ गिरते देख मजदूर जान बचाकर भागे।

मजदूर भागने में सफल रहे, जिस वजह से कोई जान माल का कोई नुकसान नहीं।


Spread the love
और पढ़े  उत्तराखंड: अब सरकार स्कूल आने-जाने के लिए हर दिन 13 हजार से ज्यादा बच्चों को प्रति छात्र 100 रुपये देगी,आदेश जारी
error: Content is protected !!