Jobs: आज से आवेदन शुरू- रेलवे में टेक्नीशियन के 6180 पदों पर भर्ती,जानें एग्जाम पैटर्न और योग्यता

Spread the love

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक सभी संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।

इस भर्ती के तहत कुल 6238 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 183 पद टेक्नीशियन ग्रेड-सिग्नल (Level-5) के हैं और 6055 पद टेक्नीशियन ग्रेड-III (Level-2) के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

 

आवेदन के लिए योग्यता

RRB टेक्नीशियन भर्ती 2025 के तहत दो प्रकार की वैकेंसी निकाली गई हैं। टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए 183 पद, जिसमें पात्रता के तौर पर B.Sc. (Physics/Electronics/Computer Science/IT/Instrumentation) या B.E./B.Tech/तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा मांगा गया है। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 6055 पद उपलब्ध हैं, जिसमें योग्यता 10वीं पास + ITI सर्टिफिकेट या फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा की बात करें तो टेक्नीशियन ग्रेड-I पद के लिए 18 से 33 वर्ष और टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 18 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

कैसा रहेगा एग्जाम पैटर्न

टेक्नीशियन ग्रेड-I CBT परीक्षा पैटर्न के अनुसार कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। प्रश्नपत्र में जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 15, बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस से 20, मैथ्स से 20 और बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग से 35 प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, OBC/SC को 30% और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 25% अंक प्राप्त करने होंगे।

चयन प्रक्रिया और निगेटिव मार्किंग का नियम

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी, इसके बाद मेडिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटा जाएगा।

आवेदन शुल्क और रिफंड पॉलिसी के नियम

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जिनमें से 400 रुपये की राशि सीबीटी-1 परीक्षा में शामिल होने के बाद रिफंड कर दी जाएगी। वहीं, एससी,एसटी, महिला, ईबीसी और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है, जिसे सीबीटी-1 में भाग लेने पर पूरा वापस किया जाएगा। उम्मीदवारों को फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर www.rrbapply.gov.in पर क्लिक करें।
  • “New Registration” पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, वांछित पद और आरआरबी बोर्ड का चयन करें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  • कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सभी विवरण जांचने के बाद फाइनल सबमिट कर दें।
और पढ़े  2025 Jobs:-  केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

Spread the love
  • Related Posts

    BSF रिक्तियां 2025: सीमा सुरक्षा बल में 3500 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन शुरू, वेतन 69000+ से अधिक, जानें कैसे होगा चयन

    Spread the love

    Spread the love   सीमा सुरक्षा बल  में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती के…


    Spread the love

    2025 Jobs:-  केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) और नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalayas) में 12,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली पड़े हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा…


    Spread the love