
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक सभी संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।
इस भर्ती के तहत कुल 6238 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 183 पद टेक्नीशियन ग्रेड-सिग्नल (Level-5) के हैं और 6055 पद टेक्नीशियन ग्रेड-III (Level-2) के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।