
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए किसी अवसर से कम नहीं। राजस्थान, दिल्ली, पटना और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। इनमें ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर डॉक्टर, रजिस्ट्रार और अप्रेंटिस जैसे पद शामिल हैं। पात्रता, आवेदन की अंतिम तिथि और सीधे आवेदन लिंक सहित सभी जरूरी जानकारी यहां एक साथ मौजूद है।
राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के 850 पद
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी के कुल 850 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण में नायब तहसीलदार व कानूनगो की भर्ती
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नायब तहसीलदार, कानूनगो सहित कुल 91 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए ग्रेजुएशन तथा अन्य निर्धारित योग्यताएं आवश्यक हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2025 है। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु उम्मीदवार dda.gov.in पर जा सकते हैं।
एम्स पटना में जूनियर रेजिडेंट के 43 पद
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना (AIIMS Patna) ने जूनियर रेजिडेंट के कुल 43 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस डिग्री तथा अन्य पात्रताएं होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई, 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी aiimspatna.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में अप्रेंटिसशिप के 523 पद
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने कुल 523 पदों के लिए अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के तहत भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास दसवीं, बारहवीं या अन्य तकनीकी योग्यताएं होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन mazagondock.in वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग में 24 पदों पर अवसर
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अध्यक्ष, न्यायिक सदस्य सहित 24 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ग्रेजुएट डिग्री तथा अन्य पात्रताएं निर्धारित की गई हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार sssc.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एसपीए दिल्ली में विभिन्न पदों पर 11 रिक्तियां
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA), दिल्ली में असिस्टेंट, रजिस्ट्रार सहित 11 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा 27 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2025 है। आवेदन प्रक्रिया spa.ac.in वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जा सकती है।
848 पदों पर भर्ती
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कुल 848 तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।