नौकरी:- सैनिक स्कूल में निकली ढेरों नौकरियां, मिलेगा शानदार वेतन,बस आपको इस तिथि से पहले भरना होगा फॉर्म

Spread the love

 

गर आप किसी अच्छे स्कूल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए है। सैनिक स्कूल झुंझुनू, राजस्थान ने पीजीटी, टीजीटी, आर्ट मास्टर, म्यूजिक टीचर, ऑफिस सुपरिंटेंडेंट, यूडीसी और एलडीसी क्लर्क जैसे टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 15 पदों को भरा जाएगा।

इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और आवेदन प्रक्रिया स्कूल की वेबसाइट www.ssjhunjhunu.com पर जारी है, जिसकी आखिरी तारीख 28 जून 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्या उम्मीदवार आवेदन समयसीमा से पहले आवेदन कर सकते हैं।

 

 

जानिए कौन कर सकता है आवेदन

सैनिक स्कूल में पीजीटी (PGT) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड (B.Ed) की डिग्री अनिवार्य है।

टीजीटी सोशल साइंस के लिए:
उम्मीदवार ने संबंधित विषय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड BA-B.Ed कोर्स किया हो और उसमें भी न्यूनतम 50% अंक हों।

या

आर्ट्स में जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, इकॉनॉमिक्स, सोशियोलॉजी और हिस्ट्री में से कम से कम दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन हो और बीएड की डिग्री भी हो।

पीईएम/पीटीआई पद के लिए:

10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पदानुसार विस्तृत योग्यता और अन्य शर्तें भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से जरूर चेक कर लें।

पदानुसार तय की गई है आयुसीमा

सैनिक स्कूल झुंझुनू की इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयुसीमा तय की गई है। पीजीटी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं टीजीटी पदों के लिए यह सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा, पीईएम/पीटीआई, आर्ट मास्टर, यूडीसी और एलडीसी जैसे पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

पीजीटी इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और कंप्यूटर साइंस के पदों पर सैलरी 47,600 रुपये प्रति माह तय की गई है। वहीं, पीजीटी फिजिक्स, मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री के लिए 71,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। टीजीटी सोशल साइंस, पीईएम/पीटीआई आर्ट मास्टर और म्यूजिक मास्टर को 63,758 रुपये और म्यूजिक टीचर को 44,676 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क  

इस भर्ती प्रक्रिया में चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा, फिर स्किल टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। यह शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सैनिक स्कूल झुंझुनू की वेबसाइट www.ssjhunjhunu.com पर जाएं।
  • भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता की जांच करें।
  • वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि सही-सही भरें।
  • फॉर्म के साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां और डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करें।
  • पूरा भरा हुआ आवेदन फॉर्म और दस्तावेज निर्धारित पते पर डाक के माध्यम से भेजें।
और पढ़े  Recruitment: HC में निकली 8वीं पास के लिए भर्ती, आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर होगा चयन

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    नैनिताल बैंक Vacancy: नैनीताल बैंक में इन पदों पर भर्ती, वेतन 93,960 तक, 185 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू

    Spread the love

    Spread the loveनैनिताल बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट, प्रोबेशनरी ऑफिसर और रिस्क ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12…


    Spread the love

    Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 पदों…


    Spread the love