
अगर आप किसी अच्छे स्कूल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए है। सैनिक स्कूल झुंझुनू, राजस्थान ने पीजीटी, टीजीटी, आर्ट मास्टर, म्यूजिक टीचर, ऑफिस सुपरिंटेंडेंट, यूडीसी और एलडीसी क्लर्क जैसे टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 15 पदों को भरा जाएगा।
इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और आवेदन प्रक्रिया स्कूल की वेबसाइट www.ssjhunjhunu.com पर जारी है, जिसकी आखिरी तारीख 28 जून 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्या उम्मीदवार आवेदन समयसीमा से पहले आवेदन कर सकते हैं।