रामनगर: बिहारी टप्पर कॉलोनी पर चलेगी JCB, अवैध रूप से बसे 170 परिवार चिह्नित, पहले इतने मकान होंगे ध्वस्त

Spread the love

रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज स्थित पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई बिहारी टप्पर कॉलोनी पर जल्द ही बुलडोजर चलाने की तैयारी है। इसके लिए वन विभाग और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले चरण में कोसी से सटे 35 आवासों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

रामनगर के ग्राम पूछड़ी में कई वर्ष पहले वन विभाग की करीब 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई। कुछ लोगों ने इस भूमि पर स्टांप के माध्यम से प्लॉट भी बेचे। मामला वन विभाग के संज्ञान में आने के बाद भूमि की जांच की गई। जांच के दौरान स्टांप पर जमीन बेचने के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। भूमि पर बसे 170 परिवारों को चिह्नित कर बेदखली के नोटिस दिए गए। अब वन विभाग ने अतिक्रमण ध्वस्त करने को लेकर तैयारी शुरू करते हुए प्रथम चरण में कोसी से सटे 35 परिवारों को हटाने का निर्णय लिया है। वन विभाग के मुताबिक प्रशासन के साथ मिलकर जल्द ही ध्वस्तीरण की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले महीने पूछड़ी में अतिक्रमण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने मामले की जांच कर उच्चाधिकारियों को सौंपी है।

 

वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पूछड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई गई बिहारी टप्पर कॉलोनी की जांच की गई। जांच के बाद वन विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

– प्रमोद कुमार, एसडीएम, रामनगर

और पढ़े  देहरादून- अंकिता भंडारी हत्याकांड...कांग्रेस का आक्रोश, सीबीआई जांच की मांग, निकाला कैंडल मार्च

 

पूछड़ी में 170 परिवार वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से रह रहे हैं। प्रथम चरण में कोसी से सटे 35 परिवारों को चिह्नित किया गया है। पुलिस बल मिलते ही प्रशासन के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

– पीसी आर्या, डीएफओ, तराई पश्चिमी वन प्रभाग


Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love