ब्रेकिंग न्यूज :

जसपुर:-बीमार हाथी की उपचार के दौरान हुई मौत।

Spread the love

 

 

जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज के मकोनिया बीट क्षेत्र के बगीची में बीते रोज एक बीमार हाथी मिला था जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची थी और हाथी के उपचार के लिए पशु चिकित्सको की टीम को बुलाया गया था लेकिन बीती देर शाम उपचार के दौरान हाथी की मोत हो गई वंही अब विभाग द्वारा हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है वनक्षेत्राधिकारी पतरामपुर धर्मानंद सुनाल ने बताया कि कल बगीची क्षेत्र में एक बीमार हाथी एक खेत मे आ गया था ओर जैसे ही सूचना मिली थी तो विभाग द्वारा डाक्टरो की टीम को बुलाया गया था ओर डाक्टरो की टीम द्वारा इसे उपचार दिया गया लेकिन उपचार के दौरान सांयकाल हाथी की मौत हो गई अब हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है और इसके बाद हाथी को जंगल मे दफनाया जाएगा

 

 

और पढ़े  BIG NEWS:- चौकीदारी कर रहे चौकीदार को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला,झोपड़ी से 400 मीटर दूर मिला शव
error: Content is protected !!