जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज के मकोनिया बीट क्षेत्र के बगीची में बीते रोज एक बीमार हाथी मिला था जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची थी और हाथी के उपचार के लिए पशु चिकित्सको की टीम को बुलाया गया था लेकिन बीती देर शाम उपचार के दौरान हाथी की मोत हो गई वंही अब विभाग द्वारा हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है वनक्षेत्राधिकारी पतरामपुर धर्मानंद सुनाल ने बताया कि कल बगीची क्षेत्र में एक बीमार हाथी एक खेत मे आ गया था ओर जैसे ही सूचना मिली थी तो विभाग द्वारा डाक्टरो की टीम को बुलाया गया था ओर डाक्टरो की टीम द्वारा इसे उपचार दिया गया लेकिन उपचार के दौरान सांयकाल हाथी की मौत हो गई अब हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है और इसके बाद हाथी को जंगल मे दफनाया जाएगा