
अयोध्या-
अयोध्या शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को किया जाएगा प्रभावी,कमिश्नर डीआईजी डीएम एसएसपी की बैठक में लिया गया फैसला,कमिश्नर गौरव दयाल व एसएसपी मुनिराज का बयान। शहर के 22 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाया गया है। सख्ती से कराया जाएगा यातायात के नियमों का अनुपालन।चौराहे पर रेड लाइट क्रास करने पर कटेगा चालान,सीसीटीवी में ऑटोमेटिक जंप कर रहे बाइक का नंबर प्लेट होगा स्कैन, 15 से 20 दिन तक लोगों को किया जाएगा जागरूक। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक। जो भी जेब्रा लाइन क्रास करेगा कटेगा चालान।