इंस्पेक्टर धौरहरा ने पत्रकार से मांगी माफी,दरोगा व सिपाही के खिलाफ जांच का दिया आश्वासन
धौराहरा खीरी-
धौरहरा कोतवाली पुलिस की खड़ी गाड़ी में खड़ी में नशे में धुत ट्रक *ड्राइवर ने साइड से जोरदार टक्कर मार दी थी टक्कर लगने के बाद हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था जिसमें पुलिस की गाड़ी के आगे की सो लाइट टूट गई थी जिस पर पत्रकार शाहिद ने टूटी गाड़ी का फोटो लेने लगे जिस पर कुछ सिपाहियों एवम दरोगा ने अभद्र गालियां देकर डंडा चलाकर *पत्रकार को धमकाने लगे और कहा तुम्हारी पत्रकारिता भी घुसेड़ देंगे तुम्हारे पिछवाड़े में, जिस पर अक्रोशित पत्रकार शाहिद ने अपने पत्रकार संगठन के साथ धौराहरा कोतवाली में जाकर विरोध किया।विरोध करने के बाद धौरहरा कोतवाल ने पत्रकार से माफी मांगी,एवम पूरा आश्वासन दिया की एक हफ्ते के अंदर जांच करके दोषी सिपाही एवम दरोगा पर रिपोर्ट भेज के कार्यवाही की जायेगी।इस बात से संतुष्ट होकर पत्रकार बंधुओं ने अपना विरोध बंद किया।