अमानवीय व्यवहार- एक कर्मचारी को पीएफ देने के लिए कहना पड़ा भारी,मालिक के पोते ने निर्वस्त्र कर चेहरे पर किया यूरिन

Spread the love

टघर थाना क्षेत्र में निर्यात फर्म के मालिक के पोते ने पीएफ मांगने पर एक कर्मचारी को यातनाएं दीं। उसकी पिटाई की और शौचालय में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर चेहरे और शरीर पर यूरिन कर दी। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने कटघर थाने की पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर सरस्वती विहार निवासी देवेंद्र सिंह ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि वह कटघर क्षेत्र स्थित निर्यात फर्म में नौकरी करते हैं। वह 1997 से पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर रहे हैं, लेकिन निर्यातक का पोता उसका उत्पीड़न कर रहा है। कई और कर्मचारी भी पोते से परेशान हैं।

 

पिछले दिनों देवेंद्र ने पीएफ देने की मांग की थी। तभी से निर्यातक का पोता उससे रंजिश रखने लगा। पीड़ित ने बताया कि 30 अक्तूबर को निर्यातक के पोते और फर्म के एक अधिकारी ने उसे पकड़ लिया। दोनों ने उसकी पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर दिया।

आरोप है कि निर्यातक का पोता उसे शौचालय में ले गया और उसके ऊपर यूरिन कर दिया। वह दोनों से माफी मांगता रहा, लेकिन वह नहीं माने। किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कटघर थाना प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

आश्रम में घुसकर महिला महंत से मारपीट

कटघर थाना क्षेत्र में आश्रम की महिला महंत ने तीन महिलाओं और एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। आरोपियों ने देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं व युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़िता ने बताया कि वह कटघर क्षेत्र स्थित धर्मशाला में बने आश्रम की महंत हैं।

और पढ़े  STF ने बॉर्डर पर फर्जी आधार कार्ड रैकेट का मास्टरमाइंड को पकड़ा, नेपाल भागने की फिराक में था

23 अक्तूबर 2024 को वह आश्रम में मौजूद थीं। इसी दौरान आरोपी महिला जित्तो, हिना, नीलम आ गईं। इनके साथ गुलफाम नाम का युवक था। आरोप है कि इन्होंने देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जित्तो ने उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया।

हिना और नीलम ने लाठी-डंडों से उस पर वार किए, जबकि गुलफाम ने छेड़खानी की। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


Spread the love
  • Related Posts

    शराब की दुका- नए साल के पहले इन 4 दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग, देर रात तक होगी बिक्री

    Spread the love

    Spread the loveयूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें…


    Spread the love

    घने कोहरे का कहर:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन टकराए, DME-EPE पर पांच हादसे, 5 की मौत, कई घायल

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी…


    Spread the love