इंडियन रेलवे करोड़ों यात्र‍ियों के ल‍िए रेलवे ने शुरू की बड़ी सुव‍िधा

Spread the love

इंडियन रेलवे करोड़ों यात्र‍ियों के ल‍िए रेलवे ने शुरू की बड़ी सुव‍िधा, नाइट में सफर करने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले
भारतीय रेलवे लगातार यात्री सुव‍िधाओं पर काम कर रही है. रेलवे बोर्ड ने प‍िछले द‍िनों ऐसी सुव‍िधा शुरू की है ज‍िससे नाइट में सफर करने के दौरान कभी भी आपका स्‍टेशन नहीं छूटेगा.
लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री रात में ही सफर करने को तवज्‍जो देते हैं. लेक‍िन कई बार रेलवे बोर्ड को श‍िकायत म‍िली क‍ि नींद के कारण यात्री का गतंव्‍य स्‍टेशन छूट गया और उसे अगले स्‍टेशन पर उतरना पड़ा. इस तरह की समस्‍याओं से छुटकारा पाने के ल‍िए रेलवे बोर्ड ने नई सुव‍िधा शुरू की है. यद‍ि आप इस सुव‍िधा का फायदा लेते हैं तो रात्र‍ि सफर के दौरान आपको स्‍टेशन छूटने की समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
स्‍टेशन से 20 मिनट पहले जगा द‍िया जाएगा
नाइट सफर करने वाले करने वाले यात्रियों के लिए शुरू की गई रेलवे की नई सुव‍िधा के बाद आप ट्रेन में चैन की नींद ले सकेंगे. इस दौरान आपको ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना है, उसके छूटने की च‍िंता नहीं रहेगी. रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सुव‍िधा के तहत आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा द‍िया जाएगा. अभी रात में सफर करने वाले लोग स्‍टेशन छूटने की च‍िंता में सही से नींद नहीं ले पाते.
139 नंबर पर शुरू की सर्व‍िस
रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस सर्व‍िस का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ (destination alert wake up alarm) है. रेलवे बोर्ड को कई बार लोगों के ट्रेन में सोए रहने की जानकारी म‍िली है. अब ऐसी क‍िसी भी समस्‍या से छुटकारे के ल‍िए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. रेलवे ने इस सर्व‍िस को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है.
रात 11 से सुबह 7 बजे तक म‍िलेगी सुव‍िधा
इसके तहत सफर करने वाले मुसाफ‍िर 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं. रात 11 से सुबह 7 बजे तक म‍िलने वाली इस सुव‍िधा का फायदा कोई भी यात्री उठा सकता है. इससे आपको यह फायदा होगा क‍ि इस सर्व‍िस को लेने पर आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा. इसके ल‍िए महज 3 रुपये शुल्‍क है. स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेजा आएगा. इस दौरान आप लगेज आद‍ि को पैक कर सकते हैं.
ऐसे ले सकते हैं यह सर्व‍िस
‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’ शुरू करने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा. भाषा का चयन करने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा. अब पूछे जाने पर अपना 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें. इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें. ऐसा करने से आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले वेकअप अलर्ट म‍िलेगा

और पढ़े  सिंगर पवनदीप राजन: पवनदीप की सेहत में हुआ सुधार, बेटे पर प्यार लुटाती दिखीं मां

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!