भारत बनाम पाकिस्तान मैच आज:- जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत,जानें कब और कहां देख सकेंगे महामुकाबला

Spread the love

 

 

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर होगी।

 

 

भारत पाकिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाना चाहेगा

पाकिस्तान के खिलाफ हर तरह के मुकाबले में पिछले तीन मैचों में टीम इंडिया ने तीनों मैच जीते हैं। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को 2024 टी20 विश्व कप में न्यूयॉर्क में, 2023 वनडे विश्व कप में अहमदाबाद में और 2023 एशिया कप में कोलंबो में शिकस्त दी है। भारत आज जीतकर जीत का चौका लगाना चाहेगा।

 

भारत ने की थी जीत से शुरुआत
भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम प्रत्येक पहलू में फायदे की स्थिति में नजर आ रही है। उसकी टीम ने यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठा लिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम कराची में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद दुबई पहुंची है।

 

 

मैच से जुड़ी सारी जानकारियां…

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 23 फरवरी यानी रविवार को खेला जाएगा।

और पढ़े  IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया, हासिल की 1-1 की बराबरी,तिलक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कब शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:00 बजे होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर देखा जा सकेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप  पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक https://newbharat.net.in/ पर भी पढ़ सकते हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    आईपीएल 2026- कैमरन ग्रीन को KKR ने ₹ 25.20 करोड़ में खरीदा,रवि बिश्नोई राजस्थान में, 7.2 करोड़ की लगी बोली; पथिराना 18 करोड़ में केकेआर में शामिल

    Spread the love

    Spread the loveआईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज हो रही है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी बोली लगा रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स…


    Spread the love

    आईपीएल 2026 नीलामी- बस कुछ ही देर में शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी, ग्रीन-वेंकटेश पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद

    Spread the love

    Spread the loveआईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स…


    Spread the love