हल्द्वानी-एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय
प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास,बनी निर्दलीयों की
सरकार।
कोरोना के कारण 2 साल तक छात्रसंघ के चुनाव नहीं हो पाए। शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव हुए और छात्रों की सरकार बनी। चुनाव के दौरान दिनभर हंगामा होता रहा। पुलिस और प्रत्याशियों के समर्थकों की बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने लाठियां भी भांजी। रात करीब 12 बजे छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हुए। इसमें निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी कौशल बिरखानी को 1294 मतों से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। वह पहली ऐसी छात्रा हैं, जो अध्यक्ष बनी हैं। पहली बार जीत के तुरंत बाद छात्रसंघ के जीते प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने छात्रसंघ प्रत्याशियों को शपथ दिलाई।
सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दिन में दो बजे तक विद्यार्थियों ने मतदान किया। 73 प्रत्याशियों की 10 मतदान केंद्रों पर 15 चरणों में शाम चार बजे मतगणना शुरू हुई। रात 12 बजे मतगणना पूरी हो सकी। एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज भट्ट को 470 मत मिले। निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी अरहम रजा को मात्र 42 वोट मिले। सचिव पद पर निहित नेगी 2702, उपाध्यक्ष पद पर गौरव सम्मल 3113 मत पाकर छात्रसंघ के लिए निर्वाचित हुए। वहीं छात्रा उपाध्यक्ष में गीता कुंवर निर्विरोध चुनीं गईं।
रश्मि की जीत ने बढ़ाया छात्राओं का हौसला
एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष बनी रश्मि लमगड़िया की जीत ने छात्राओं का हौसला बढ़ा दिया है। वह महाविद्यालय की पहली ऐसी छात्रा हैं, जिन्होंने छात्रसंघ की कुर्सी पर अपना अधिकार जमाया है। उनकी जीत ने महाविद्यालय की छात्राओं का हौसला बढ़ा दिया है। उनकी जीत ने छात्राओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया है।