Image Playground- iOS 18.4: लंबे समय से था जिसका इंतजार वो आ गया, अब आईफोन में ऐसे बनाएं एआई इमेज

Spread the love

Apple ने आखिरकार iOS 18.4 को रिलीज कर दिया है। इसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था, क्योंकि इसके साथ आईफोन में एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट आया है। जहां iPhone 15 Pro सीरीज में ‘Visual Intelligence’ की एंट्री ने सबका ध्यान खींचा, वहीं कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो अपेक्षाकृत कम चर्चा में रहे उन्हीं में से एक है Image Playground एप में ‘Sketch’ स्टाइल का जुड़ना।

 

 

अब Image Playground में मिलेगा नया Sketch इमेज स्टाइल

Image Playground एप में अब एक नया इमेज स्टाइल शामिल किया गया है, जिसका नाम है Sketch। इसे एक “शैक्षणिक और अत्यंत सूक्ष्म शैली” बताया गया है, जो शानदार रंगों की पॉलिट और टेक्नोलॉजी के मेल से वास्तविक ड्रॉइंग्स तैयार करती है। यह नया स्टाइल भी एपल की एपल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित है, जो यूजर्स द्वारा दिए गए टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट्स को डिजिटल आर्ट में बदल देती है। चाहे वह एक खुरदरी स्केच हो या सिर्फ आपकी सोच।
अब तक, Image Playground एप में दो स्टाइल्स मौजूद थे Animation और Illustration। Sketch के आने से अब इनकी संख्या तीन हो गई है। गौरतलब है कि WWDC 2024 में Apple ने Sketch स्टाइल को पेश किया था, लेकिन यह फीचर iOS 18.2 में शामिल नहीं किया गया था। अब जाकर यह iOS 18.4 के साथ सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हुआ है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एपल के एप स्टोर से Image Playground एप को डाउनलोड करना होगा।

Spread the love
और पढ़े  ऑपरेशन सिंदूर: सामने आया पाकिस्तान का दोहरा चरित्र,सेना अधिकारी आतंकियों के जनाजे में हुए शामिल
error: Content is protected !!