Apple ने आखिरकार iOS 18.4 को रिलीज कर दिया है। इसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था, क्योंकि इसके साथ आईफोन में एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट आया है। जहां iPhone 15 Pro सीरीज में ‘Visual Intelligence’ की एंट्री ने सबका ध्यान खींचा, वहीं कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो अपेक्षाकृत कम चर्चा में रहे उन्हीं में से एक है Image Playground एप में ‘Sketch’ स्टाइल का जुड़ना।
अब Image Playground में मिलेगा नया Sketch इमेज स्टाइल
अब तक, Image Playground एप में दो स्टाइल्स मौजूद थे Animation और Illustration। Sketch के आने से अब इनकी संख्या तीन हो गई है। गौरतलब है कि WWDC 2024 में Apple ने Sketch स्टाइल को पेश किया था, लेकिन यह फीचर iOS 18.2 में शामिल नहीं किया गया था। अब जाकर यह iOS 18.4 के साथ सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हुआ है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एपल के एप स्टोर से Image Playground एप को डाउनलोड करना होगा।