व्हाट्सएप: अगर करते है व्हाट्सएप इस्तेमाल तो ये 5 फीचर जरूर ऑन करें, बड़े काम के हैं

Spread the love

 

 

ज हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। जिसके पास स्मार्टफोन है वो WhatsApp को इस्तेमाल तो कर ही रही है। अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और अपनी चैट्स व निजी जानकारी की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं, तो WhatsApp में मौजूद कुछ बेहतरीन प्राइवेसी फीचर्स को जरूर एक्टिव करें। ये सेटिंग्स आपको अनचाहे कॉल्स, ग्रुप्स, और डेटा चोरी से बचा सकती हैं। चलिए आपको हम WhatsApp की 5 जरूरी प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में बताते हैं जिनमें आपको ऑन रखना ही चाहिए।

 

1. एडवांस्ड चैट प्राइवेसी

यह फीचर आपकी महत्वपूर्ण या संवेदनशील चैट्स को और सुरक्षित बनाता है। जब आप किसी चैट या ग्रुप पर इसे ऑन करते हैं, तो उस चैट को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता और उसमें मौजूद मीडिया फोन की गैलरी में सेव नहीं होती। जिस चैट पर आप यह सेटिंग लगाना चाहते हैं, उस चैट को खोलें → ऊपर चैट नाम पर टैप करें → “Advanced Chat Privacy” सेलेक्ट करें।
2. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप
WhatsApp की यह सुविधा आपके चैट बैकअप को भी पूरी तरह सुरक्षित बनाती है यानी अगर आप अपने चैट का बैकअप Google Drive (एंड्रॉयड) या iCloud (iPhone) में लेते हैं, तो उसे कोई और यहां तक कि WhatsApp भी नहीं पढ़ सकता। इसे Settings → Chats → Chat Backup → End-to-End Encrypted Backup → Turn On → पासवर्ड या 64-अंकों की एन्क्रिप्शन कीज के साथ सेट करें।
3. कौन जोड़ सकता है आपको ग्रुप्स में
आमतौर पर कोई भी किसी को किसी ग्रुप में एड कर देता है लेकिन इसे आप कंट्रोल कर सकते हैं। आप तय कर सकते हैं कि कौन आपको WhatsApp ग्रुप में जोड़ सकता है। इससे आप अनचाहे ग्रुप्स और स्पैम से बच सकते हैं। इसे ऑन करने के लिए Settings → Privacy → Groups → “Everyone,” “My Contacts,” या “My Contacts Except” में से विकल्प चुनें।
4. अनजान कॉलर्स को साइलेंस करें
इस फीचर से अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स म्यूट हो जाती हैं। यानी आपका फोन न बजेगा न वाइब्रेट करेगा, लेकिन कॉल लॉग और नोटिफिकेशन में दिखेगी। Settings → Privacy → Calls → “Silence Unknown Callers” को ऑन करें।
5. फोटो और वीडियो के लिए ‘View Once’ मोड
यह फीचर आपको ऐसी फोटो या वीडियो भेजने की सुविधा देता है जो रिसीवर सिर्फ एक बार देख सकेगा। एक बार देखने के बाद वह मीडिया चैट से गायब हो जाएगी। जब आप कोई फोटो या वीडियो भेजें, तो सेंड करने से पहले “1” वाले आइकन पर टैप करें।

Spread the love
और पढ़े  सीबीएसई बोर्ड Result 2025: CBSE बोर्ड 12वीं में 88.39 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, जानें कैसा रहा रिजल्ट
error: Content is protected !!