भीषण सड़क हादसा: ठीक त्योहार से पहले हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, बरेली के दंपती और उनके बच्चों समेत 6 की मौत

Spread the love

 

दायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र में मेरठ बदायूं हाईवे पर गांव मुजरिया के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के दौरान पीछे से आई कार भी डिवाडर से टकरा गई। कार सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में जान गंवाने वालों में बरेली निवासी दंपती, उनके दो बच्चे व दो अन्य लोग हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।

 

 

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव चरसोरा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह नोएडा में सब्जी की खेती करते हैं। बुधवार की रात वह अपने टेंपो से दिवाली के त्योहार पर घर आ रहे थे। नोएडा में काम कर रहे उझानी के मिर्जापुर निवासी कप्तान सिंह अपनी पत्नी पान कुमारी बेटे अमन के साथ घर आने को टेंपो में सवार हो गए।
विज्ञापन

इन्हीं लोगों के साथ मेघ सिंह निवासी ख़िरकबारी थाना जुनावई, बरेली के थाना भमोरा अंतर्गत गांव ककरी निवासी कन्हई अपनी पत्नी कुसुम, बेटी शीनू और बेटे कार्तिक के अलावा मिर्जापुर उझानी निवासी अतुल सिंह भी टेंपो में सवार हो गए।
बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे टेंपो जैसे ही मुजरिया चौकी के पास पहुंचा, तभी गांव के अंदर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक हाइवे पर आ गई। सामने आई ट्रैक्टर ट्रॉली से टेंपो टकरा गया। हादसे में कन्हई, इनकी पत्नी कुसुम, बेटी शीनू और बेटे कार्तिक, अतुल व पान कुमारी की मौके पर मौत हो गई। जबकि टेंपो चालक मनोज, मेघ सिंह, धर्मवीर, कप्तान सिंह व अमन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया। हादसे के वक्त मेरठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार चालक भी बचने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार सवार व्यक्ति घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

Spread the love
और पढ़े  अयोध्या धाम: गुरु जी हमारे बीच में नही हैं उनकी यश-कीर्ति हमेशा हम सबके साथ रहेगी - डॉ. शुकदेव दास महाराज
  • Related Posts

    किसी और के साथ हमबिस्तर थी पत्नी…तभी पहुंच गया पति, फिर नग्न हालत में प्रेमी ने लगाई ऐसी दौड़..

    Spread the love

    Spread the love   शादीशुदा प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते समय पहुंचे उसके पति और परिजनों को देख आशिक के होश उड़ गए, जिसे होटल से निकलकर हाईवे तक नग्नावस्था…


    Spread the love

    यूपी: आलीशान कोठी में अवैध दूतावास,पकड़ा गया फर्जी राजदूत,लग्जरी गाड़ियां, विदेशी मुहरें और कैश बरामद

    Spread the love

    Spread the love      गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) नोएडा की टीम ने कविनगर में चल रहे अवैध दूतावास…


    Spread the love