भीषण सड़क हादसा- अनियंत्रित पिकअप जा घुसी भीड़ में 4 लोगों की मौत

Spread the love

भीषण सड़क हादसा- अनियंत्रित पिकअप जा घुसी भीड़ में 4 लोगों की मौत

अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली के मुजफ्फरा गांव के पास अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.हादसा उस समय हुआ जब एक डिटर्जेंट बेचने वाला सेल्स मैन सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर ग्राहकों को डिटर्जेंट पाउडर दिखा रहा था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े लोगों पर पलट गई.इस भीषण सड़क हादसे में डिटर्जेंट बेच रहा सेल्समैन और डिटर्जेंट खरीद रही एक महिला एक युवती और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. वही रुदौली क्षेत्र में ही एक दूसरे हादसे में लखनऊ से अयोध्या जिला अस्पताल ड्यूटी करने जा रहे तीन डॉक्टरों की अनियंत्रित होकर कार पलट गई जिसमें तीनों डॉक्टर घायल हो गए,सभी डॉक्टर को लखनऊ रेफर कर दिया गया है
स्थानीय लोगों के मुताबिक रुदौली के मुजफ्फरा के पास सड़क के किनारे काफी भीड़ थी और लोग दुकानों पर खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार एक सेल्समैन सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर डिटर्जेंट बेचने लगा.डिटर्जेंट देखने के लिए कई लोग उसकी मोटरसाइकिल के आसपास खड़े हो गए. इसी बीच हाईवे से गुजर रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद सड़क के किनारे डिटर्जेंट खरीद रहे लोगों पर जाकर पलट गई. वाहन की रफ्तार बेहद तेज होने के कारण कई लोग पिकअप के नीचे दब गए.आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पिकअप हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक महिला एक युवती एक बच्चे समेत सेल्समैन की मौत हो चुकी थी.
हादसे के शिकार लोगों की पहचान जातिरा पत्नी राम प्रकाश उम्र 45 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना रुदौली, नेहा 17 वर्ष पुत्री बसंत लाल निवासी जगदीशपुर थाना रुदौली, अब्दुल हसन उम्र 22 वर्ष पुत्र अब्दुल बारिक निवासी नम्बऔर थाना जिला सीतापुर सहित एक अन्य शामिल है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेंद्र सिंह के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर हादसे के शिकार सभी लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां पर 4 लोगों के मृत्यु होने की सूचना मिली है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

और पढ़े  मन्नत पूरी होने पर मंदिर पहुंची मुस्लिम महिला, भगवान शिव पर जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना

Spread the love
  • Related Posts

    जमीन, मकान खरीदना होगा अब और महंगा, प्रशासन ने 10 वर्ष के बाद जारी किया नया डीएम सर्किल रेट

    Spread the love

    Spread the love     राजधानी लखनऊ में अब जमीन, मकान, दुकान खरीदना और महंगा हो जाएगा। 10 वर्ष बाद प्रस्तावित नया डीएम सर्किल रेट जारी किया गया है। आपत्तियां…


    Spread the love

    वंदेभारत: मेरठ से सीधे पहुंचें अयोध्या और वाराणसी! 27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर शुरू

    Spread the love

    Spread the love   मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। इस नए फैसले से लाखों यात्रियों को सीधा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!