ब्रेकिंग न्यूज :

ऐतिहासिक जीत: पहली बार लड़की बनी पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष, मैथिली इतने वोटों से जीतीं

Spread the love

 

 

 

खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मैथिली मृणालिनी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 107 साल के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। सेंट्रल पैनल के 5 में से 3 पदों पर महिला उम्मीदवार ने कब्जा किया है। पहले स्थान पर रही मैथिली को 3524 वोट प्राप्त हुए, दूसरे स्थान पर रहे एनएसयूआई उम्मीदवार मनोरंजन राजा  को 2921 वोट मिले, जबकि तीसरे स्थान पर छात्र राजद उम्मीदवार प्रियंका कुमारी को 1047 वोट मिले। मैथिली ने एनएसयूआई उम्मीदवार मनोरंजन राजा को 603 वोट से हराया है।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समर्थित अध्यक्ष पद उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी 3524 वोट लाकर 596 मतों से चुनाव जीती। उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार 1789 वोट लाकर 220 मतों से चुनाव जीते। एनएसयूआई समर्थित कोषाध्यक्ष पद उम्मीदवार सौम्य श्रीवास्तव 2707मत लाकर 901 मतों से चुनाव जीती। जनरल सेक्रेटरी पद की निर्दलीय उम्मीदवार से सलोनी राज 4274 मत लाकर 2375 मतों से चुनाव जीती। ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर एनएसयूआई समर्थित रोहन कुमार को 2273 मत मिले और वह 182 वोट से चुनाव जीते। उन्होंने जनसुराज समर्थित अनु कुमारी को हराया है।

और पढ़े  लालू प्रसाद यादव: एम्स दिल्ली में भर्ती हुए राजद अध्यक्ष लालू यादव,CCU में बीपी-शुगर के साथ इस परेशानी पर नजर
error: Content is protected !!