
हेमकुंड साहिब में आपसी विवाद में एक श्रद्धालु ने दूसरे के पैर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घांघरिया से हेमकुंड साहिब पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से घायल श्रद्धालु को नीचे लाया गया। पीड़ित श्रद्धालु ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब में बुधवार को सरोवर में एक सिख श्रद्धालु स्नान कर रहा था। तभी एक निहंग श्रद्धालु का उससे विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि बिना पगड़ी के नहाने पर निहंग ने आपत्ति जताई। जिससे उनमें विवाद हुआ। मामले में पीड़ित बलवंत सिंह पुत्र श्रृंगार सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर पंजाब ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है।