हरिद्वार- 1100 रुपये को लेकर हो गया विवाद, दोस्त को बेरहमी से मार डाला, घर में घुसकर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

Spread the love

 

हादराबाद थाना क्षेत्र में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। आरोपी ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार रात की है। बहादराबाद निवासी सौरभ (25) पुत्र राजाराम अपने घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में था। तभी पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त रोहित कमरे में पहुंचा। बताया जाता है कि दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी रोहित ने चाकू निकालकर सौरभ पर कई वार कर दिए। सौरभ लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गया। शोर सुनकर परिवार के लोग ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक रोहित मौके से फरार हो चुका था।

घायल सौरभ को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान सौरभ की एम्स में मौत हो गई। सौरभ की माता मंतलेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मृतक सौरभ के चाचा विवेक कुमार ने आरोपी रोहित के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी तक पहुंच चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

और पढ़े  देहरादून- अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी, आज से काम भी ठप रखने का लिया निर्णय, 3 घंटे तक  सड़क जाम

Spread the love
  • Related Posts

    हल्द्वानी: उपद्रव के दौरान मूक बने रहने पर पुलिस चौकी प्रभारी फिरोज आलम बैलपड़ाव निलंबित

    Spread the love

    Spread the love    बैल पड़ाव पुलिस चौकी में हुए हंगामा और तोड़फोड़ की गाज सोमवार की शाम चौकी प्रभारी बैल पड़ाव पर गिरी। उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषी…


    Spread the love

    देहरादून – गणेश गोदियाल की बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दूसरी पारी, सभी जिला अध्यक्षों के साथ की पहली बैठक

    Spread the love

    Spread the love     प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज सोमवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। गोदियाल बतौर प्रदेश अध्यक्ष ये दूसरी पारी की पहली बैठक है।…


    Spread the love