हल्द्वानी-वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश।

Spread the love

हल्द्वानी-वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश।

हल्द्वानी सेला पर्व के तहत तराई केन्द्रीय वन प्रभाग डिवीजन की हल्द्वानी पीपलपढ़ाव रेंज के अन्तर्गत बूढ़ाखत्ता में गुर्जर समाज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नैनीताल विधिक प्राधिकरण के कानूनी सलाहकार अरुण कुमार सिंह ने लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पुथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। उन्होंने सभी से स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर सेला पर्व को सफल बनाने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की लगाने के साथ साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। वही कार्यक्रम का संचालन गुर्जर समाज के नेता अहमद इसाक ने किया।
बताते चले कि 20 जुलाई से 28 जुलाई तक चलने वाले सेला पर्व के तहत गुर्जर समाज द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है . जिसके तहत आज पीपलपढ़ाव रेंज के अन्तर्गत बूढ़ाखत्ता में गुर्जर समाज द्वारा औषधि वृक्षों का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।आयोजित कार्यक्रम में गुर्जर समाज की संस्कृति और उनके द्वारा वन क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य पर जोर दिया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नैनीताल विधिक प्राधिकरण के कानूनी सलाहकार अरुण कुमार सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और इनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए इसको लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि विभिन्न आपदाओं को कम करने के लिए भी वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की है।
इधर गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि सेला पर्व उनकी संस्कृति की पहचान है जिससे वह बर्षो से मनाते आ रहे हैं उन्होंने कहा कि सेला पर्व जुलाई में मनाया जाता है जिसमें वृहद पौधारोपण किया जाता है उन्होंने कहा कि आज के समय में अगर पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा जहां एक और पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं वही पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधीया मिलती है। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है। उन्होंने ने भी लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की है।

और पढ़े  देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

Spread the love
  • Related Posts

    हरिद्वार: खबर अपडेट- मनसा देवी भगदड़ में अब तक आठ की मौत, CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे…


    Spread the love

    Haridwar- खबर अपडेट: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में 8 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

    Spread the love

    Spread the love    हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है। भगदड़ में आठ लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *