Haldwani: सकुशल बरामद हुई नाबालिग लड़कियां- किशोर और उसके मददगार हुए गिरफ्तार,1 हजार में बेचा मोबाइल और फिर ऐसे खुला राज?
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनाँक 21/06/2024 को श्रीमति राधा गोस्वामी W/O श्री स्व0 रविन्द्र नाथ गोस्वामी निवासी वार्ड न0- 14, जवाहर नगर, थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री उम्र 15 वर्ष व किरायेदार की पुत्री उम्र 12 वर्ष दिनाँक 20/06/2024 को समय लगभग 7.00 बजे सांय घर से बिना बताये कही चले गये है, जो अभी तक घर वापस नही आये है,उक्त सूचना पर तत्काल *थाना बनभूलपुरा* पर *FIR NO 134/2024 U/S 365 IPC बनाम अज्ञात* पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विनोद घई के सुपुर्द की गयी।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दोनो नाबालिक लडकियो की गुमशुदगी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशन व *श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्दानी व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्दानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा* के नेतृत्व मे तत्काल एसओजी व सर्विलांस को सम्मिलित करते हुये 04 टीमो का गठन किया गया। टीमो द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये गुमशुदाओ के रिश्तेदारो ,सगे सम्बन्धी के बारे मे जानकारी करते हुये सभी सम्भावित स्थानो पर तलाश किया गया तथा गुमशुदाओ के घरो के आस पास,रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानो के सीसीटीवी चैक किये गये जिससे गुमशुदाओ का रोडवेज स्टेशन हल्द्दानी से 01 लडके के साथ ई- रिक्शा मे बैठकर मंगलपडाव की तरफ जाते हुये दिखायी देना ज्ञात हुआ। नाबालिक लडकियो के साथ ई-रिक्शा मे जाने वाले संदिग्ध लडके के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो उक्त लडके की पहचान 16 वर्षिय बालक निवासी जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा के रूप मे हुई। टीमो द्वारा गुमशुदा व संदिग्ध बालक उपरोक्त के रिश्तेदारो,दोस्तो, पहचान वालो आदि से गहन पूछताछ की गयी तथा गुमशुदा बालिकाओ /संदिग्ध बालक के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सर्विलांस टीम के माध्यम से लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की गयी जिनका अवलोकन किया गया। उक्त बालक की लोकेशन सहसवान जिला बदायू मे ज्ञात होने पर तत्काल गठित पुलिस टीमो को बदायूं ,बरेली के अलावा अन्य स्थानों काशीपुर ,मुरादाबाद, दिल्ली भेजकर गुमशुदाओ की तलाश की गयी तथा उक्त क्षेत्रो मे गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक के रिशतेदार ,पहचान वाले , दोस्तो सभी के घर जाकर तलाश तथा पूछताछ की गयी। जनपद बदायूँ रवाना पुलिस टीम की पूछताछ के दौरान संदिग्ध बालक द्वारा दोनो गुमशुदा लडकियो को लेकर अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त नाबालिगों को यह जानते हुए भी कि वह घर से अपृहत हैं, को अपने घर में छुपाकर रखा गया और बालक की बहन नूरीन उर्फ निशा व उसके पति उजैर उर्फ आसिफ के द्वारा बालक के मामा मौ0 अब्दुल शमी उर्फ भोला को सूचना देते हुए अवगत कराया गया। उसके उपरान्त इन सभी के द्वारा आपराधिक षड़यन्त्र करते हुए उक्त अपहर्ता बालिकाओं के सम्बन्ध में पुलिस को गुमराह करते हुए उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया गया और जिसके द्वारा पुलिस को कोई सूचना नही दी गयी थी और मामले को छिपाया गया था । इसके पश्चात पुलिस टीमो द्वारा उझानी,बदायू ,बरेली , काशीपुर ,मुरादाबाद ,दिल्ली के सभी सम्भावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानो के लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिससे गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक ट्रेन से बैठकर बरेली से दिल्ली जाना ज्ञात हुआ तथा गुमशुदाओ की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये पुलिस टीमो द्वारा गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी के दौरान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व मे एसओजी प्रभारी व अन्य नियुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 25/06/2024 को मुखबिर की सूचना पर दोनों *अपह्रत बालिकाओं को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया* व विधि का उल्लघन करने वाला बालक उपरोक्त को संरक्षण में लिया गया और इनके साथ मौजूद आमिल को भी इस प्रकरण मे पूछताछ हेतु हल्द्दानी लेकर आये।
अपहर्ताओ से की गयी पूछताछ पर पाया गया कि आमिल द्वारा ही उक्त नाबालिग अपह्रत बालिकाओं एंव उक्त विधि विवादित किशोर को 02 दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा गया एंव उन्हें भगाने में सहयोग करते हुए भागने के लिए 2,000 रूपये भी दिए गये। निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला जिन्हें वृहद पूछताछ हेतु थाने तलब किया गया था, से विस्तृत पूछताछ पर निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला द्वारा अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओ व बालक के बारे मे पूर्ण जानकारी होने के उपरान्त भी अपहृत नाबालिक लडकियो को शरण देने तथा इनको छिपाने मे मदद करने तथा अपहृत/गुमशुदा लडकियो के परिजनो तथा पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नही देने के तथ्य प्रकाश मे आये, जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा व आमिल उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 368/120 बी भादवि हिरासत पुलिस मे लिया गया।
*नाबालिको को गुमराह कर भगाने/संरक्षण देने वाले अभियुक्त गण-*
1-आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0।
2-निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।
3-उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।
4-अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा।
5- विधि का उल्लघन करने वाला बालक।
*पुलिस टीम का विवरण-*
*बदायूं क्षेत्र*
1-उ0नि0 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा।
2- उ0नि0 संजीत राठौर प्रभारी एस०ओ०जी०।
3- उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगलपडाव कोतवाली हल्द्वानी।
4- हे०कानि० इशरार नवी बहुद्देशीय भवन
5- हे०का० ललित श्रीवास्तव एस० ओ०जी० हल्द्वानी।
6-कानि0 राजेश बिष्ट (सर्विलांस सर्पोर्ट एस0ओ0जी0हल्द्दानी)
*दिल्ली क्षेत्र–*
1- उ0नि0 जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल।
2-उ0नि0 गौरव जौशी कोतवाली लालकुँआ।
3-कानि० अरुण राठौर कोतवाली हल्द्वानी।
4-कानि० नवीन राणा कोतवाली हल्द्वानी।
*काशीपुर क्षेत्र*
1- उ0नि0 फिरोज आलम थाना काठगोदाम।
2- उ0नि0 मनोज कुमार काठगोदाम।
3-कानि० संतोष बिष्ट काठगोदाम।
4-कानि0 कारज सिंह काठगोदाम।
*बरेली क्षेत्र*
1- उ0नि0 विरेन्द्र चन्द्र थाना बनभूलपुरा।
2- उ0नि0 अनिल कुमार बनभूलपुरा।
3-कानि० महबूब आलम बनभूलपुरा।
4-कानि० मुनेन्द्र बनभूलपुरा।
5-कानि० शिवम बनभूलपुरा।
*नोट-पुलिस टीम के उपरोक्त उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 20,000 रूपया व पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा 5,000 रूपया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा 2,500 रूपया पारितोषित प्रदान करने की घोषणा की गयी है।*