
Haldwani: खनन व्यवसायियों ने की केंद्रीय रक्षा राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात, दिया ज्ञापन।
गोला नदी में सुचारु रुप से खनन हो के बाबत आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व खनन व्यवसायियों ने केंद्रीय रक्षा राज्य पर्यटन मंत्री भारत सरकार माननीय अजय भट्ट जी से सर्किट हाउस में मुलाकात कर नदी सुचारू रूप से चल सके के बाबत ज्ञापन प्रेषित किया तथा वार्तालाप की जिसमें गोला नदी की लीज तुरंत रिनुअल हो तथा फिटनेस फीश जो कि बढ़ा दी गई है पूर्व की भांति सुचारू हो तथा नदी से भार समता पूर्व की तरह हो के बाबत जिसमें माननिय मंत्री जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन मंत्री उत्तराखंड सरकार माननीय चंदन राम दास जी से दूरभाष पर वार्तालाप की तथा खनन सचिव श्री पंकज पांडे जी से नियम विरुद्ध 108 कुंटल से अधिक नियम विरुद्ध उप खनिज लाने को प्रतिबंधित किया जाए भार समता को पूर्व की भांति किया जाए दूरभाष पर वार्तालाप की तथा व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का बहुत जल्दी निस्तारण होगा जिसमें जिला अध्यक्ष आदरणीय प्रताप बिष्ट जी जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुलबे जी पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी जी मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल जी मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा जी मंडल महामंत्री मनमोहन पुरोहित जी व रोहित बिष्ट जी व कमल दुर्गापाल जी गोविंद मिश्रा जी बृजमोहन पुरोहित जी अभिषेक शर्मा जी बालम बिष्ट जी शंकर जोशी जी सम्मानितो के साथ में उपस्थित रहकर अपने प्रयास कीये