ब्रेकिंग न्यूज :

Haldwani : व्यक्ति से अवैध शराब बरामद,आबकारी विभाग की टीम ने 48 पव्वे अग्रेंजी शराब के साथ पकड़ा।

Spread the love

Haldwani : व्यक्ति से अवैध शराब बरामद,आबकारी विभाग की टीम ने 48 पव्वे अग्रेंजी शराब के साथ पकड़ा।

संवाददाता – सुनील कुमार

हल्द्वानी में आबकारी विभाग की टीम ने चैकिग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को 48 पव्वे अग्रेंजी मैकडावल मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही विभाग ने शराब के लिए प्रयुक्त वाहन को सीज कर आरोपी के खिलाफ आबाकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चले कि आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देश पर आबाकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए वृहद स्तर पर चैकिग अभियान शुरू किया है वही जारी अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने बरेली रोड़ स्थित पुरानी आई.टी.आई के पास चैकिंग अभियान चलाया जहां टीम को तीनपानी की तरफ से मण्डी की और एक स्कूटी संख्या UKO4V-5310 आती दिखाई दी जिसे टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो स्कूटी सवार स्कूटी को भागने की कोशिश करने लगा लेकिन आबाकारी विभाग की टीम ने घेराबदी कर उसे दबोच लिया तलाशी लेने पर स्कूटी से एक बैग बरामद हुआ जिसमें आग्रेंजी शराब मैकडावल मार्का के 48 पव्वे बरामद हुई जिसके बाद पकड़े गये आरोपी से पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम पंकज पुत्र आनन्द बल्लभ निवासी बरेली रोड़ का बताया।जिसपर आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के मुकदमा दर्ज कर स्कूटी को सीज कर दिया । इधर आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी सस्ती कीमतों पर शराब खरीदकर अपनी दुकान से आसपास के क्षेत्रों के लोगों में महंगे दमों पर बेचता था उन्होने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है उन्होने कहा कि अवैध शराब कि बिक्री की रोकथाम को लेकर कार्यवाही आगे भी निरतंर जारी रहेगी।इधर टीम में मुख्य रूप से धीरेन्द्र सिंह बिष्ट,उपनिरीक्षक संजय कुमार ,हेड कास्टेबल आनन्द सिंह मौजूद रहे।

और पढ़े  हल्द्वानी बाजार :- अतिक्रमण हटाने को लेकर चला प्रशासन अभियान,50 से अधिक दुकानों का सामान किया जब्त, कई जगह हुई नोकझोंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!