हल्द्वानी- जानकारी नहीं होने से सिटी बस को नहीं मिल रही सवारी

Spread the love

 

हुप्रतीक्षित सिटी बस सेवा मंगलवार को शुरू तो हो गई लेकिन जानकारी नहीं होने से अभी बसों को सवारी नहीं मिल रही हैं। शहर के लिए निर्धारित छह में से तीन रूट पर यह सेवा 12 बसों के साथ शुरू तो हो गई लेकिन अब लागत निकालना भी मुश्किल दिख रहा है।

सिटी बस सेवा के लिए यूराे-6 मानक वाली तकरीबन 30 लाख की बस रूट नंबर एक पर लगाई गई है। रानीबाग से भाखड़ा ये बस 29 स्टॉपेज पर रुकती है। रानीबाग से पहाड़ के लोगों को शहर के विभिन्न इलाकों से मुखानी के भाखड़ा पुल पहुंचाती है।

डेढ़ घंटे के दौरान तकरीबन 28 किमी के दूरी तय करने के बाद टिकट बिक्री से 126 रुपये की आमदनी हुई जबकि बस 440 रुपये का डीजल पी गई। ऐसे में बस मालिक ईंधन के साथ-साथ चालक-परिचालक के मेहनताने की रकम भी नहीं निकलवा पाया। लोगों का कहना है कि प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण सिटी बस सेवा की जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं है।

चिल्लर लेकर बैठे रह गए
सिटी बस सेवा के लिए किलोमीटर के हिसाब से किराया तय है। परिचालक को दिक्कत न हो, इसके लिए बस मालिक ने उसे सुबह ही एक, दो और पांच रुपये के सिक्के दे दिए थे। अपेक्षा के अनुरूप सवारी नहीं मिलने के कारण परिचालक के बैग में चिल्लर कम ही खर्च हुए।

सिटी बस का निर्धारित किराया
प्रथम दो किमी – 9 रुपये
दो से छह किमी – 12 रुपये
छह से 10 किमी – 18 रुपये
10 से 14 किमी – 25 रुपये
14 से 19 किमी – 30 रुपये
19 से 24 किमी – 35 रुपये
24 से 29 किमी – 40 रुपये
29 किमी से ज्यादा – 45 रुपये

और पढ़े  राजाजी टाइगर रिजर्व: इंतजार खत्म...जंगल सफारी के लिए खुले राजाजी की सभी रेंज के गेट

इन रूट पर भी होना है बसों का संचालन
:- बस स्टेशन – ट्रांसपोर्ट नगर – कुसुमखेडा
:- स्टेशन-दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड-रिलायंस माॅल-भाखड़ा
:- बस स्टेशन- मुखानी चौराहा- ऊंचापुल चौराहा, चौफला चौराहा- कमलुवागांजा-ब्लाॅक-कालाढूंगी चौराहा

अभी शुरुआत है। ऐसे में लोगों को बस के बारे में कम पता है। दो दिन से नुकसान हो रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में स्थिति बेहतर दिखेगी। – राजेश मोहन शर्मा, बस संचालक
सिटी बस को सवारी मिले इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्य किए जाएंगे। बस के रूट पर चलने वाले गैर परमिट वाले व अनाधिकृत वाहनों को भी रोका जाएगा। –
डॉ. गुरुदेव सिंह, आरटीओ


Spread the love
  • Related Posts

    हल्द्वानी: उपद्रव के दौरान मूक बने रहने पर पुलिस चौकी प्रभारी फिरोज आलम बैलपड़ाव निलंबित

    Spread the love

    Spread the love    बैल पड़ाव पुलिस चौकी में हुए हंगामा और तोड़फोड़ की गाज सोमवार की शाम चौकी प्रभारी बैल पड़ाव पर गिरी। उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषी…


    Spread the love

    देहरादून – गणेश गोदियाल की बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दूसरी पारी, सभी जिला अध्यक्षों के साथ की पहली बैठक

    Spread the love

    Spread the love     प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज सोमवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। गोदियाल बतौर प्रदेश अध्यक्ष ये दूसरी पारी की पहली बैठक है।…


    Spread the love