ग्राफिक एरा ने कैरियर गाइडेंस सेमिनार के जरिए किया सैकड़ों छात्रों का मार्गदर्शन
संवाददाता- सुनील कुमार
आज हल्द्वानी में आस पास के क्षेत्र के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा भविष्य के विकल्पों को लेकर करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन देवालचौड़ स्थित अमरदीप होटल में किया गया। इस मौके पर खुद ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री कमल घनशाला जी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर कमल घनशाला जी ने न केवल मौजूदा लोगों को अपने सफर के बारे में बताया। उन्होंने अपनी बातों से सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रवृति दी जाती है। और जिन विद्यार्थियों के अभिवावक देश की सीमा पर तैनात है या फिर पुलिस, पैरामिलिट्री या फिर मीडिया के जरिए देश की सेवा में तत्पर हैं उनके लिए भी छात्रवृति की विशेष सुविधा उपलब्ध है।