होली पर सरकार का विरोधियों को तोहफा,होली पर भाजपा ने दिया कांग्रेस को तोहफा.
विशेष संवाददाता – साजिद खान
“चले थे चार सौ से ग्यारह सौ तक पहुंचे”त्यौहार पर गुजियों की मिठास कम करने पहुंचे”
होली से ठीक पहले सरकार ने जैसे ही सिलेण्डर की कीमत में इज़ाफ़ा कर विरोधियों को उसको कोसकर खुद को जनता का
सच्चा हितैषी दिखाने का बहाना दिया मगर इस सबसे गरीब को कोई सुकून हासिल नहीं हुआ
कीमत में इज़ाफ़ा और विरोध के बहाने खुद को हमदर्द बताने की कवायद जहां सरकार को लाभ और
उसके विरोधियों को प्रदर्शन का बहाना दे रही है , यही गरीब इंसान को खालिस परेशां कर रही है
त्यौहार खुशियों को लाता है और खर्चे में इज़ाफ़ा कराता है अब ऐसे में सिलेण्डर की कीमत
अचानक बढ़ जाए तो तकलीफ तो लाज़मी है | मगर किसकी, मिडिलकलास और गरीब की |
समाज के संपन्न लोगो के माथे पर इससे कोई शिकन तो नहीं आएगी | गरीब पप्पू के घर
बनने वाली गुजियों में मिठास कुछ कम होगी और बच्चों को त्यौहार पर मिलने वाली खुशी
की पेशगी में आनाकानी नज़र आएगी | अच्छा तो यह होता की सरकार अपनी विरोधियों को होली का
तौहफा देने के बजाए सिलेंडर की कीमत कम करके गरीब पप्पू को तौहफा देकर उसके बच्चों की दुआ लेती
और विरोधी पार्टियों के प्रदर्शनबहादुरों को स्मृति ईरानी को झूठ की रानी कहलवाने व सड़क पर सड़क पर चूल्हा
रखकर प्रदर्शन की ज़हमत से बचाती