G N Park: बंद हुए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट,इस साल आये 29 हजार से ज्यादा पर्यटक, विदेशी सैलानियों ने भी की सैर

Spread the love

G N Park: बंद हुए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट,इस साल आये 29 हजार से ज्यादा पर्यटक, विदेशी सैलानियों ने भी की सैर

उत्तराखंड में कोरोनाकाल में प्रभावित पर्यटन पटरी पर लौट आया है। गंगोत्री नेशनल पार्क में इस साल 694 विदेशी सैलानी पहुंचे। पिछले दो वर्षों की तुलना में ये संख्या काफी अधिक है। 30 नवंबर को गेट बंद होने तक कुल 29020 पर्यटकों ने पार्क की सैर की।

समृद्धशाली जैवविविधता वाले गंगोत्री नेशनल पार्क में स्थित गंगोत्री गोमुख तपोवन ट्रैक रूट से लेकर केदारताल, सुंदरवन, नंदनवन व वासुकीताल आदि ट्रैक रूट देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यहां कोरोना काल से पूर्व तक औसतन विदेशी पर्यटकों की संख्या हजार से डेढ़ हजार के मध्य तक रहती थी। 2019 में महिला व पुरुष सहित कुल 1013 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। वहीं 2020 में यह संख्या 37 और वर्ष 2021 में 42 रही। अब एक बार फिर यहां विदेशी सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है। इस वर्ष गंगोत्री नेेशनल पार्क में पहुंचने वाले विदेेेशी सैलानियों की संख्या 694 रही।

पार्क की गंगोत्री रेंज के वनक्षेत्राधिकारी प्रताप पंवार का कहना है कि कोविड के बाद से विदेशी पर्यटकों में गिरावट देखने को मिल रही थी। इस वर्ष पिछले दो वर्षो की तुलना काफी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं।
राजस्व में भी रिकार्ड बढ़ोतरी
उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क आरएन पांडेय ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन की आय में इस साल रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। विभिन्न ट्रैक रूट पर ट्रैकिंग के साथ पर्वतारोहण लिए पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों से पार्क प्रशासन को 30 नवंबर तक 60 लाख रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि पिछले साल यह राजस्व 16 लाख रुपये था।

और पढ़े  नैनीताल हाईकोर्ट: पंचायत चुनाव से रोक को हटाने का राज्य सरकार ने किया अनुरोध, सुनवाई आज..

Spread the love
  • Related Posts

    Cloudburst News- बड़कोट: सिलाई बैंड के पास फटा बादल..9 मजदूर लापता, दो के शव बरामद

    Spread the love

    Spread the love     उत्तराखंड में देर रात से तेज बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल…


    Spread the love

    BJP: पार्टी से पूर्व विधायक को किया 6 साल के लिए निष्कासित, दूसरी शादी को लेकर थे विवादों में

    Spread the love

    Spread the love     पूर्व विधायक सुरेश राठौर की भाजपा से छुट्टी हो गई है। पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। ज्वालापुर के पूर्व विधायक…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!