
एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर लगातार नए-नए अपडेट आ रहे हैं। हादसे में मृतकों का आंकड़ा 270 तक पहुंच गया है।
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का डीएनए मैच
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, ‘गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गई। आज सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए मैच हो गया है। उन्होंने कई वर्षों तक राज्य के लोगों के लिए काम किया।’
डीएनए परीक्षण के माध्यम से अब तक 32 पीड़ितों की पहचान
अहमदाबाद में लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद अधिकारियों ने डीएनए परीक्षण के माध्यम से अब तक 32 पीड़ितों की पहचान की है और 14 के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डीएनए मिलान की प्रक्रिया