
बदायूं में अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के जरिये सैकड़ों निवेशकों की करोड़ों रुपये की कमाई डकारने के आरोपी बरेली के पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य और उसके भाई शशिकांत पर कानून का शिकंजा और कस गया है। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बदायूं पुलिस के साथ ही अब एसटीएफ भी इनकी तलाश में जुटेगी।
अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड नाम से कंपनी खोलकर दोनों भाइयों ने लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर कई करोड़ रुपये जमा कराए थे। जब रकम लौटाने का वक्त आया तो दोनों कानूनी दांवपेच खेलने लगे। सरगना सूर्यकांत तय योजना के तहत कंपनी से पहले ही अलग हो गया था। दोनों भाइयों ने कंपनी कानूनों का फायदा उठाने की कोशिश की।