Firing: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चार हमलावरों ने बरसाईं गोलियां,एक बंबर-दो पीएसओ को लगीं, पांच हिरासत में

Spread the love

 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन शुक्रवार को उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाईं। 22 से 24 राउंड फायर हुए। इसमें एक गोली बंबर और दो गोलियां उनकी सुरक्षा में तैनात पीएसओ को लगीं। बंबर की बायीं टांग में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और पीएसओ को एम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया है। पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को मंडी जिले के चक्र से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि वहीं से एक पिस्तौल बरामद हुआ है। गाड़ी चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मंत्री हर्षवर्धन चौहान और विक्रमादित्य सिंह आईजीएमसी में बंबर का हाल जानने पहुंचे। वहीं बंबर ठाकुर पर हमले से पहले उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर हमलावरों के स्लीपर सेल भी मौजूद थे।

 

एडीजीपी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी जांच
हमले की जांच के लिए उच्च स्तरीय एसआईटी गठित की गई है। एडीजीपी ज्ञानेश्वर सिंह एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। डीआईजी सेंट्रल रेंज सौम्या सांबशिवन को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर सहित दो और अधिकारी टीम में शामिल किए गए हैं। डीजीपी अतुल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। वहीं, स्थानीय स्तर पर आठ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

आईजीएमसी में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूछा बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम
गोली लगने से घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। शनिवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम पूछा। मंत्री ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की है। वहीं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है। इसमें दूसरे राज्यों के लोगों के साथ ड्रग तस्करों की भी संलिप्तता हो सकती है। सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए, खासकर पंजाब से सटी सीमाओं पर। बंबर ठाकुर को निश्चित रूप से पुलिस सुरक्षा मिलेगी, लेकिन यह फैसला राज्य के डीजीपी और सीएम की ओर से लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच किए जाने से पहले किसी भी तरह की राजनीतिक संलिप्तता पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

मामले की जांच पर एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने ये कहा
एसपी बिलासपुर एसपी संदीप धवल ने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में माैके पर जांच में साक्ष्य मिले और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनपुट मिली है। जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम फिल्ड में जाकर टारगेट का पीछा कर रही है। एक गाड़ी को भी जांच में शामिल किया है। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि वे यहां के नहीं हैं। इसलिए पुलिस को जांच में समय लग रहा है। लेकिन साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होगी। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं।
होली पर अज्ञात लोगों ने बंबर पर चला दी थीं गोलियां
बता दें कि होली पर्व पर शुक्रवार को बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी थीं। हमलावरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब दोपहर बाद 3:00 बजे बंबर बिलासपुर शहर के वीआईपी चंगर सेक्टर स्थित अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर लोगों से मिल रहे थे। जैसे ही गोलियां चलीं बंबर साथ ही खड़ी इनोवा गाड़ी के पीछे छिप गए। अन्य लोग भी इधर-उधर खड़ी गाड़ियों के पीछे छिपने लगे। इस बीच हमलावर अंधाधुंध गोलियां बरसाते रहे। सुरक्षाकर्मी ने भी अपने पिस्तौल से जवाबी फायर किया। इसके बाद हमलावर भाग गए। एक गोली बंबर की टांग पर लगी है। दो गोलियां बिलासपुर के रहने वाले पुलिसकर्मी संजीव कुमार को लगी हैं। एक गोली पेट के पास लगी है, जिससे छोटी आंत को नुकसान हुआ है। दूसरी गोली टांग में लगी है। छर्रे लगने से मौके पर मौजूद विशाल चंदेल निवासी लखनपुर बिलासपुर भी घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। बंबर ठाकुर ने एम्स में इलाज करवाने से मना किया, जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है। बंबर की सुरक्षा में आईजीएमसी में 10 से 12 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

सीसीटीवी में रोहतक के दो युवकों की पहचान
गोलीकांड के तार बंबर पर पिछले साल फरवरी में रेल लाइन कंपनी के कार्यालय में हुए हमले के मुख्य आरोपी से जुड़ रहे हैं। एक युवक ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार हमलावरों में से दो की पहचान की है। उसके अनुसार दो हमलावर मुख्य आरोपी के साथ देखे थे। वे हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। एक अन्य फुटेज से पता चला है कि चारों आरोपी हमला करने के बाद बिलासपुर बस अड्डा के पास पहुंचे। वहां से बोलरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। जांच में पता चला है कि हमला करने से पहले बंबर के आवास पर कुछ ऐसे लोग भी थे, जो हमलावरों को मौके की जानकारी दे रहे थे।
और पढ़े  अपना घर एप: यह सरकारी एप बड़े काम का है, गाड़ी में तेल भरवाइए और फ्री में AC कमरे में आराम फरमाइए

एम्स में भ्रष्टाचार पर धरना देने के बाद हुआ बंबर पर हमला: विकास
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर ने कहा कि बंबर ठाकुर के साथ उन्होंने एम्स बिलासपुर में हो रहे भ्रष्टाचार पर धरना किया। इसके बाद दो दिन बाद बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ। इस संयोग से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला प्रशासन, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नाकामी है। बंबर ठाकुर कई बार पहले कह चुके थे कि उन्हें जान का खतरा है। बावजूद इसके उन पर जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
हमले के वक्त बंबर ठाकुर के साथ माैजूद रहे बिलासपुर निवासी ठेकेदार विशाल चंदेल ने कहा कि हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, पीएसओ और मौके खड़ी गाड़ियों को वजह से जान बची।
बिलासपुर में गोलीकांड के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन
बिलासपुर में हुए गोलीकांड को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक निकली रैली। गोलीकांड नहीं चलेगा, चिट्ठा माफिया हो बर्बाद के नारे लगाए।  विधायक त्रिलोक जमवाल, जीतराम कटवाल शामिल हुए।  त्रिलोक जमवाल ने कहा कि यदि कल यानि रविवार तक तक गोलीकांड के आरोपी नहीं पकड़े गए तो भाजपा सोमवार को बिलासपुर बंद करेगी ताकि सरकार की नींद टूटे और बिलासपुर की जनता को शांति मिले। उन्होंने कहा कि यह गैंगवार खुद बंबर ठाकुर से शुरू किया है। बिलासपुर को बिहार बना दिया है।
मुकेश अग्निहोत्री बोले- देवभूमि में गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं
जल शक्ति विभाग की पालमपुर में विभिन्न योजनाओं के निरक्षण के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर पर गोली चलना दुःखद है। देवभूमि में गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है। देहरा महिला मंडलों पर भाजपा के आरोपों पर कहा कि भाजपा चुनाव में हार को नैतिकता के आधार पर स्वीकार करे।
पहले भी बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था। इस दौरान 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। इस हमले के बाद 20 जून 2024 को बंबर ठाकुर पर हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने बंबर ठाकुर के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 23 फरवरी को बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 9 जनवरी को कारतूस मामले में एक बार फिर गिरफ्तार किया था। इस दौरान बंबर ठाकुर ने आरोप लगाए थे कि उन पर जानलेवा हमला करने की तैयारी की जा रही है।  अब एक बार फिर बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ है।

Spread the love
  • Related Posts

    अकाउंट हैक: इस दिग्गज एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह

    Spread the love

    Spread the love     साउथ इंडस्ट्री का वह दिग्गज अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन हैं। अभिनेता ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को…


    Spread the love

    दाऊलाल वैष्णव: रेल मंत्री अश्विनी के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन, जोधपुर में होगा अंतिम संस्कार

    Spread the love

    Spread the love   केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का आज सवेरे जोधपुर के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल…


    Spread the love

    error: Content is protected !!